छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का बड़ा हमला… जवानों से भरी गाड़ी को IED से किया ब्लास्ट

Chhattisgarh IED Blast: नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में नक्सलियों की बौखलाहट देखने को मिली है. यहां के अबूझमाड़ के दक्षिणी हिस्से में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ के बाद लौट रहे CRPF के पिकअप वाहन को IED ब्लास्ट कर उड़ाया है.

हमले में चालक समेत 9 जवानों के शहीद होने की खबर है. सभी शहीद जवान दंतेवाड़ा डीआरजी के बताए जा रहे हैं. वहीं 8 जवान गंभीर बताये जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने सड़क पर आईईडी लगा रखी थी। पिकअप के ऊपर गुजरते ही तेज धमाका हुआ।

पिकअप पर सवार थे 20 जवान
हमला बीजापुर जिले के कुटरू–बेदरे मार्ग पर अमेली के नजदीक हुआ है। रविवार को नारायणपुर में हुई मुठभेड़ के बाद जवान लौट रहे थे। चार दिन तक जंगल में पैदल चलने के बाद जवान थके हुए थे। इसलिए वे पिकअप वाहन में सवार हो गए।

विस्फोट के समय वाहन में लगभग 20 जवान सवार थे। घटना की सूचना के बाद बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। घायल जवानों को वहां से निकालने के लिए बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है।

पांच वर्दीधारी नक्सलियों के मिले शव
इसके साथ ही अब तक दो महिला सहित पांच वर्दीधारी नक्सलियों के शव पुलिस को मिल चुके हैं। पुलिस के अनुसार मारे गए नक्सली दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (डीकेएसजेडसी) पीएलजीए प्लाटून नंबर 32 के वरिष्ठ कैडर के हो सकते हैं।

ऑपरेशन में जुटीं चार जिलों की टीम
नक्सलियों की पहचान की जा रही है। घटनास्थल से अब तक एके-47, सेल्फ लोडिंग रायफल व अन्य अत्याधुनिक हथियार बरामद किए जा चुके हैं। इस अभियान में चार जिले दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बस्तर और कोंडागांव की जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के साथ स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की सयुक्त टीमें दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में अभियान चला रही हैं।

घटनास्थल भेजी गई सुरक्षाबलों की टीम
नक्सलियों के हमले के बाद सुरक्षाबलों की एक टीम को तत्काल घटनास्थल पर भेजा गया है। पिछले कुछ दिनों से सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। इससे बौखलाए नक्सली कायराना हरकतों पर उतर आए हैं। 2010 में नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में बड़ा हमला किया था। नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों से भरे वाहन को उड़ा दिया था। हमले में 75 जवानों ने बलिदान दिया था।

पहले भी नक्सली बना चुके हैं सुरक्षाबलों के वाहनों को निशाना
दंतेवाड़ा में अप्रैल 2010 में नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों से भरे वाहन को आईईडी से उड़ा दिया था। इस घटना में 75 जवान शहीद हो गए थे। पिछले कुछ दिनों से सुरक्षाबलों द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई का बदला लेने के लिए नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।

यह भी पढ़ें…

मुकेश की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आई हत्यारों की बर्बरता… पत्रकारों में रोष

छत्तीसगढ़ में युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या… भ्रष्टाचार को लेकर चलाई थी खबर

लड़की के प्यार में सारी हदें पार… प्रेमिका के घर के सामने खुद को बम से उड़ाया

Back to top button