उपचुनाव के मतदान के बीच BJP और अखिलेश में महासंग्राम, शिकायत पर आयोग सख्त

महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा के लिए मतदान के साथ आज उत्तर प्रदेश में भी उपचुनाव हो रहा है. हालांकि, फिर भी यूपी की 9 सीटों पर हो रहा उपचुनाव अधिक चर्चाओं में बना हुआ है क्योंकि वोटिंग को लेकर बीजेपी और सपा के बीच बवाल चल रहा है.

बीजेपी ने चुनाव आयोग को एक चिट्ठी भेजी है, जिसमें पार्टी ने बुर्के में फर्जी वोटिंग की आशंका जताई है. BJP ने कहा कि पहले भी कई बार चुनावों के दौरान इस तरह की गड़बड़ी सामने आई है. पार्टी का मानना है कि बुर्का पहने महिलाओं की पहचान करना आवश्यक है, ताकि चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी हो सके.

तो वहीँ सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा प्रशासन पर सपा समर्थकों को वोट देने से रोकने के लिए दबाव बना रही है। सपा समर्थकों को वोट करने से रोका जा रहा है। अधिकारी लोगों को वोट नहीं करने दे रहे हैं।

चुनाव आयोग पर अखिलेश ने कसा तंज
अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा और कहा कि लगता है कि चुनाव आयोग की इंद्रिया काम नहीं कर रही हैं। इन लोगों को न तो कुछ दिखाई दे रहा है और न ही सुनाई दे रहा है।

वहीं, इसके पहले एक्स पर बयान देते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जिन मतदाताओं को पुलिस-प्रशासन द्वारा वोट डालने से रोका गया है, वो एक बार फिर से वोट डालने जाएं। इस चुनावी गड़बड़ी की सूचना हर तरफ़ फैल गई है। चुनाव आयोग भी सतर्क हो गया है और अब उसकी तरफ से ये आश्वासन मिल रहा है कि जिन लोगों को वोट डालने से रोका गया है, वो एक बार फिर से जाएं और अपना वोट जरूर डालें। अब कोई गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी।

अगर फिर से कोई रोके तो आप वहां उपस्थिति चुनाव आयोग के अधिकारियों या राजनीतिक दलों के लोगों को सूचित करें या चुनाव आयोग से सीधी शिकायत करें। चुनाव आयोग से मिले इस आश्वासन के लिए धन्यवाद।

प्रशासन व पुलिस के बेईमान अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे। उनके वीडियो साक्ष्य उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई का आधार बनेंगे। बेखौफ जाएं और अपना वोट जरूर डालकर आएं।

यह भी पढ़ें…

प्रयागराज में लोग खा गए डेढ़ करोड़ के मोमोज, चौंक गए जीएसटी अफसर

Lucknow News: महिला के प्यार में बौखलाई प्रेमिका, बॉयफ्रेंड से शादी करने पर कर दिया कांड

UP Weather: यूपी के इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, ठिठुरने को रहें तैयार…

Back to top button