Delhi में AAP को तगड़ा झटका… विधानसभा स्पीकर गोयल का चुनावी राजनीति से सन्यास
Delhi News: दिल्ली विधानसभा चुनाव के ठीक पहले विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल ने हाल ही में चुनावी राजनीति से सन्यास लेने की घोषणा की है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने अपनी बढ़ती उम्र का हवाला देते हुए इस निर्णय की जानकारी दी. गोयल का यह कदम पार्टी और उनके समर्थकों के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ है.
पत्र में खुद को चुनावी राजनीति से सन्यास लेने की कही बात कहते हुए उन्होंने पार्टी के सभी विधायकों द्वारा दिये सम्मान का आभार जताया. उन्होंने कहा कि वह अब अपनी उम्र के कारण चुनावी राजनीति से दूर रहना चाहते हैं, लेकिन पार्टी की सेवा करते रहेंगे.
पत्र में कही ये बात
केजरीवाल को लिखी चिट्ठी में राम निवास गोयल ने लिखा, ‘मैं विनम्रतापूर्वक आपको अवगत कराना चाहता हूं कि पिछले 10 सालों से शहादरा विधानसभा के विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष के रूप में मैंने कुशलतापूर्वक अपना दायित्व निभाया है. आपने मुझे हमेश बहुत सम्मान दिया है जिसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा. पार्टी और सभी विधायकों ने भी मुझे बहुत सम्मान दिया है, इसके लिए मैं सबका आभार प्रकट करता हूं’
पत्र पर आया केजरीवाल की प्रतिक्रिया
अरविंद केजरीवाल ने गोयल के पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह निर्णय सभी के लिए एक भावुक क्षण है. उन्होंने गोयल के मार्गदर्शन की सराहना की और कहा कि उनकी सेवाएं हमेशा पार्टी के लिए महत्वपूर्ण रहेंगी. केजरीवाल ने गोयल को परिवार का अभिभावक बताया और उनके अनुभवों को पार्टी के लिए अनमोल बताया.
गोयल का राजनीतिक सफर
राम निवास गोयल का राजनीतिक करियर 1993 से शुरू हुआ था, जब वह शहादरा सीट से बीजेपी के टिकट पर विधायक चुने गए थे. बाद में, जब आम आदमी पार्टी का गठन हुआ, तो उन्होंने इसमें शामिल होने का निर्णय लिया. पिछले दो चुनावों में उनकी लगातार जीत और विधानसभा के स्पीकर बनने की उपलब्धियाँ उनके राजनीतिक सफर को दर्शाती हैं.
शाहदरा सीट पर जल्द नए प्रत्याशी को उतारेगी आप
विधानसभा अध्यक्ष ने अपनी उम्र का हवाला देते हुए कहा कि वह अब विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। पार्टी इस सीट पर जल्द नए प्रत्याशी को उतारने पर फैसला लेगी। बता दें कि वह 2015 में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे, पार्टी ने इन्हें शाहदरा सीट से उतारा था। दोनों बार इसी सीट से जीते थे।
यह भी पढ़ें…
दिल्ली के ट्रिपल मर्डर में हैरान कर देने वाला खुलासा; घर में ही निकला कातिल?
दिल्ली में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, मां-बाप और बेटी की चाकू गोदकर हत्या