UP By Election में सपा को तगड़ा झटका… कुंदरकी और कटेहरी सीट पर बड़ा उलटफेर

UP By Election Result: यूपी उपचुनाव का आज फाइनल डे है। 9 विधानसभा सीटों पर वोटों की काउंटिंग चल रही है। रुझान में भाजपा गठबंधन 6 सीटों पर आगे है। जबकि 3 सीटों पर सपा बढ़त बनाए है। सबसे बड़ा उलटफेर मुरादाबाद की मुस्लिम बहुल कुंदरकी सीट पर होता नजर आ रहा है।

यूपी उपचुनाव की मतगणना के बीच कांग्रेस के दफ्तरों में सन्नाटा छाया हुआ है. वहीं अखिलेश यादव अभी अपने घर में मौजूद हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि करीब 12 बजे तक वो सपा मुख्यालय पहुंच सकते हैं. इन 9 सीटों के नतीजों पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं.

कुंदरकी और कटेहरी विधानसभा सीट पर बड़ा उलटफेर
कुंदरकी और कटेहरी विधानसभा सीट पर बड़ा उलटफेर होता हुआ दिखाई दे रहा है। दोनों सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। 2022 में दोनों सीटें सपा के खाते में गई थी। चुनाव आयोग के अनुसार यहां से बीजेपी के रामवीर सिंह आगे चल रहे हैं। आपको बता दें कि यह सीट समाजवादी पार्टी का गढ़ मानी जाती है।

सीएम योगी और अखिलेश के बीच सीधा मुकाबला
सपा मुखिया अखेलिश यादव और योगी आदित्यनाथ ने इन उपचुनावों को व्यक्तिगत स्तर पर ले लिया था. यूपी उपचुनाव में सीधा मुकाबला भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच है. इस उपचुनाव में भाजपा ने 8 और उसकी सहयोगी रालोद एक सीट पर चुनाव लड़ा है. वहीं, सपा, कांग्रेस के समर्थन से सभी नौ सीटों पर मैदान में है. बसपा भी सभी नौ सीटों पर ताल ठोकी है.

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए हैं। सभी 9 सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव समाजवादी पार्टी और बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गए हैं। बसपा के लिए भी उपचुनाव काफी महत्वपूर्ण है। बसपा इन चुनाव के जरिए अपनी ताकत दिखाना चाहती है। उत्तर प्रदेश की मीरापुर, खैर, करहल, सीसामऊ, कटेहरी, मझावं, फूलपुर और कुंदरकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए हैं।

यह भी पढ़ें…

जगद्‌गुरु कृपालु परिषत् द्वारा 14,000 सत्पुरुषों और विधवा माताओं को दी गई सहायता सामग्री

UP Police Constable का रिजल्ट घोषित, बोर्ड ने जारी किया कट ऑफ सूची

यूपी में टैक्स फ्री हुई ‘द साबरमती रिपोर्ट’, फिल्म देखने के बाद सीएम योगी ने किया ऐलान

Back to top button