BSP सुप्रीमो मायावती ने की आकाश आनंद के खिलाफ बड़ी कारवाई

Big Breaking: बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद के खिलाफ मंगलवार रात बड़ी कार्रवाई की. नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाए गए आकाश, BSP के उत्तराधिकारी की जिम्मेदारी छिनी.

मायावती ने अपने ट्वीट में कहा, ‘विदित है कि बीएसपी एक पार्टी के साथ ही बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान तथा सामाजिक परिवर्तन का भी मूवमेन्ट है जिसके लिए मान्यवर कांशीराम और मैंने खुद भी अपनी पूरी ज़िन्दगी समर्पित की है और इसे गति देने के लिए नई पीढ़ी को भी तैयार किया जा रहा है.’

उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा, ‘इसी क्रम में पार्टी में, अन्य लोगों को आगे बढ़ाने के साथ ही, आकाश आनन्द को नेशनल कोओर्डिनेटर व अपना उत्तराधिकारी घोषित किया, किन्तु पार्टी व मूवमेन्ट के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता आने तक अभी उन्हें इन दोनों अहम जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है

आकाश आनंद पर दर्ज हुई थी एफआईआर

28 अप्रैल को आकाश आनंद ने सीतापुर की रैली में जो स्पीच दी थी, उसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. इतना ही नहीं, मायावती ने उन्हे प्रचार से हटा दिया था. अब बीएसपी में उन्हे सभी पदों से हटा दिया गया और उत्तराधिकारी पद भी छीन लिया गया है.

Back to top button