
Lucknow में कैब-टैक्सी सेवा में बड़ा बदलाव… चारबाग स्टेशन पर फिर शुरू होगी प्रीपेड सेवा
Lucknow News: लखनऊ वालों के लिए गुड न्यूज है. यहां चारबाग रेलवे स्टेशन पर प्रीपेड टैक्सी सेवा दोबारा शुरू होगी। पार्किंग के लिए नए सिरे से हो रहे टेंडर में इसे भी शामिल किया जा रहा है। प्रीपेड टैक्सी सेवा शुरू होने से यात्रियों को सुरक्षा की गारंटी मिल सकेगी।
आपको बता दें, अयोध्या की महिला से दुष्कर्म और हत्या के बाद आलमबाग से ऑटो में बैठाकर जबरन मलिहाबाद ले जाई गई. इसके बाद ऑटो, ई रिक्शे में यात्रियों की सुरक्षा पर कई सवाल उठे. ऐसे में चारबाग रेलवे स्टेशन पर 2019 में बंद हुए प्रीपेड टैक्सी सेवा का मुद्दा भी उठा था.
यह भी पढ़ें…
यूपी में निवेश का नया युग… सुशासन की आठ वर्ष पूर्ण होने पर गोरखपुर में बोले सीएम योगी
प्रीपेड टैक्सी सेवा का संचालन
प्रीपेड टैक्सी सेवा का संचालन जीआरपी करती थी, जो ऑटो चालकों से प्रति राउंड पांच रुपये लेती थी. जीआरपी ऑटो ड्राइवर की डिटेल के साथ यात्रियों का विवरण भी लेती थी. किराया भी फिक्स था. इससे यात्रियों को सुरक्षा की गारंटी मिलती थी. सामान ऑटो में छूटने पर उसे आसानी से लौटाया भी जाता था. ऑटो ड्राइवर्स के लिए जाने वाले पांच रुपये को जीआरपी कर्मियों के हितों पर खर्च किया जाता था, लेकिन एक आरटीआई में इस मद में आई धनराशि और उसके खर्च का हिसाब नहीं मिलने के बाद यह सेवा बंद कर दी गई थी.
यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा
यात्रियों को तय रेट पर ऑटो उपलब्ध हो सकेगा. यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए उत्तर रेलवे प्रशासन ने संजीदगी दिखाई है. इस सेवा को दोबारा शुरू करने का फैसला लिया है. इस बार पार्किंग ठेकेदार को प्रीपेड बूथ की जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी. इस टैक्सी सेवा का संचालन ठेकेदार करेगा, जिसमें जीआरपी सहयोग करेगी. इसके लिए ऑटो ड्राइवर्स से कोई फीस लिया जाएगा या नहीं, इस पर अफसर विचार-विमर्श कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें…
“धर्म शिरोमणि सम्मान” से सम्मानित हुए वरिष्ठ पत्रकार श्रीनारायण तिवारी
पार्किंग ठेकेदार संभालेगा प्रीपेड बूथ
चारबाग स्टेशन पर पार्किंग का टेंडर नए सिरे से करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इस बार पार्किंग ठेकेदार को प्रीपेड बूथ की जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी। इस टैक्सी सेवा का संचालन ठेकेदार करेगा, जिसमें जीआरपी सहयोग करेगी। इसके लिए ऑटो चालकों से कोई शुल्क लिया जाएगा या नहीं, इस पर अफसर विचार-विमर्श कर रहे हैं।
नए सिरे से हो रहे हैं टेंडर
चारबाग स्टेशन पर पार्किंग टेंडर नए सिरे से हो रहे हैं। पार्किंग ठेकेदार ही प्रीपेड बूथ का संचालन करेगा। इसमें जीआरपी सहयोग करेगी। यात्रियों को तय रेट पर ऑटो उपलब्ध हो सकेगा। -कुलदीप तिवारी, सीनियर डीसीएम, उत्तर रेलवे
यह भी पढ़ें…
यूपी में इस सप्ताह हो सकती है भीषण गर्मी, 40 के पार जा सकता है तापमान