Cricketer Navjot Sidhu की पत्नी के साथ बड़ा Fraud, करीबियों ने दिया अंजाम
Navjot Singh Sidhu News: कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर के साथ दो करोड़ की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. नवजोत कौन ने अपने निजी सहायक (PA), एक एनआरआई और उनके सहयोगियों पर 2 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं. यह मामला प्राइम लोकेशन पर स्थित शोरूम की खरीद-फरोख्त से जुड़ा है.
मिली जानकारी के अनुसार, डॉ. नवजोत कौर ने पुलिस से की गई शिकायत में कहा है कि उनके निजी सहायक ने बताया कि एक एनआरआई अमृतसर के पॉश एरिया रंजीत एवेन्यू क्षेत्र में शोरूम बेचना चाहता है. PA ने बताया कि एनआरआई इस शोरूम को वाजिब दामों पर दे रहा है. उनका आरोप है कि SCO की रजिस्ट्री के बहाने उनसे यह ठगी की गई। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है और आर्थिक अपराध शाखा को मामला सौंप दिया गया है।
क्या है मामला?
नवजोत कौर ने अपनी शिकायत में बताया कि गौरव और उसके साथी जगजीत सिंह ने उन्हें बताया था कि अमेरिका में रहने वाले अंगद पाल सिंह अपने मामा मंगल सिंह और सुखविंदर सिंह के ज़रिए एससीओ नंबर 10 बेचना चाहते हैं। उन्होंने एससीओ बुक करने के लिए कुछ एडवांस देने को कहा। उन्होंने अपने प्रतिनिधि सुशील रावत के माध्यम से अंगद के साथ एक समझौता किया। अंगद की तरफ से विशाल कौरा (बाघ रामानंद के निवासी) ने समझौते में हिस्सा लिया।
रजिस्ट्री के बहाने 1.2 करोड़ कि ठगी
नवजोत कौर ने बताया कि उन्होंने बैंक के ज़रिए अंगद के खाते में 1.2 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। उन्होंने अपने पीए गौरव के ज़रिए भी कई बार अंगद को पैसे दिए। गौरव चेक भुनाकर अंगद के एजेंट को पैसे देता था। अंगद ने जल्द ही उनके नाम पर एससीओ की रजिस्ट्री कराने का वादा किया था। उन्होंने रजिस्ट्री के लिए कई बार अंगद से अनुरोध किया, लेकिन वह बहाने बनाने लगा। जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे, तो अंगद ने अपने चाचा रविंदर सिंह (हरगोबिंद एवेन्यू निवासी) और मंगल सिंह के साथ मिलकर उनसे संपर्क किया और कहा कि जल्द ही SCO की रजिस्ट्री उनके नाम पर कर दी जाएगी।
पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। अभी तक किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें…
चंडीगढ़ में कई अस्पतालों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सर्च ऑपरेशन जारी
Kangna Ranaut को CISF जवान ने जड़ा थप्पड़, हिरासत में आरोपी
गुमनाम चिठ्ठी ने खोले कई राज.. क्या है रणजीत सिंह के क़त्ल की कहानी, आज बरी हुए राम रहीम