
America में फिर बड़ा विमान हादसा… हवा में टकराएं दो विमान, दो लोगों की मौत
US Arizona Plane Crash: अमेरिका में विमान हादसा हुआ है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि दक्षिणी एरिजोना में दो छोटे विमानों के बीच हवा में टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है।
अमेरिकी राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) की शुरुआती जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह रनवे 12 पर हवा के विपरीत दिशा में सेसना 172एस और लैंकेयर 360 एमके2 के बीच टक्कर हो गई। दोनों ही फिक्स्ड-विंग, सिंगल-इंजन विमान हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, हादसे की जांच का नेतृत्व कर रहे एनटीएसबी ने कहा कि शुरुआती जानकारी के आधार पर विमान रनवे 12 पर हवा के विपरीत दिशा में टकराया, जो हवाई अड्डे के दो रनवे में से एक है।
मराना पुलिस विभाग के अनुसार, दोनों विमान छोटे, फिक्स्ड-विंग, एकल-इंजन वाले विमान थे। विमान हादसे की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें…
Champions Trophy: न्यूजीलैंड के संकटमोचक बने विल यंग, जड़ा अर्धशतक
एनटीएसबी ने कहा कि सेसना विमान ‘बिना किसी घटना के उतर गया’ जबकि लैंकेयर विमान ‘रनवे 3 के पास भूभाग से टकराया और टक्कर के बाद उसमें आग लग गई’। पीड़ितों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई।
यह घातक टक्कर वाशिंगटन डीसी में एक हेलीकॉप्टर के अमेरिकन एयरलाइंस के यात्री विमान से टकराने के कुछ ही सप्ताह बाद हुई है। उसी सप्ताह, एक छोटा चिकित्सा परिवहन विमान अमेरिका के फिलाडेल्फिया शहर में कई इमारतों से टकराया था, जिससे विमान में सवार सभी छह लोगों की मौत हो गई थी, तथा जमीन पर कम से कम एक अन्य व्यक्ति की मौत हुई थी।
यह भी पढ़ें…
India-UAE द्विपक्षीय व्यापार दो साल में दोगुना होकर 83.7 बिलियन डॉलर पर पहुंचा
सोमवार को टोरंटो में डेल्टा एयरलाइंस का एक विमान रनवे पर फिसलकर अचानक पलटकर रुक गया था। विमान में सवार सभी 80 लोग बच गए थे।
वहीं, 6 फरवरी को अलास्का में 10 लोगों को ले जा रहा एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में सभी लोगों की मौत हो गई थी। अलास्का के सार्वजनिक सुरक्षा विभाग ने मौतों की पुष्टि की थी। इसके अलावा 10 फरवरी को, एरिजोना के स्कॉट्सडेल हवाई अड्डे पर दो निजी जेट विमानों की टक्कर हो गई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और चार घायल हुए थे।
यह भी पढ़ें…
युद्ध के लिए ट्रंप ने यूक्रेन को ठहराया दोषी, कहा – आसानी से सुलझ सकता था मामला