Bigg Boss 18 में चाहत पांडे के साथ ‘खेला’ तय, टॉप 5 के लिए 3 दावेदार

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 से चाहत पांडे का एविक्शन हो गया है। ऐसे में बिग बॉस 18 के टॉप 5 को लेकर अब अकटलें लगना शुरू हो गया है।

Bigg Boss Top 5: बिग बॉस 18 अब फ़िनले के करीब आ चुका है। शो का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को होना है, ऐसे में शो के टॉप 5 को लेकर अब अटकलें लगना शुरू हो गया है। हाल ही में शो में श्रुतिका अर्जुन का एविक्शन देखने को मिला। अब वीकेंड का वार पर चाहत पांडे भी बेघर हो गई हैं। यानी बिग बॉस के इस सीजन को टॉप 7 कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं। हालांकि अब भी शो के टॉप 5 में एक जगह पर पेच फंसा हुआ है।

घर से बेघर हुईं चाहत पांडे?

बिग बॉस 18 से जुड़ी खबरें देने वाले एक्स हैंडल की मानें तो वीकेंड के वार पर चाहत पांडे घर से बेघर हो चुकी हैं। श्रुतिका के एविक्ट होने के बाद चाहत पांडे और रजत दलाल नॉमिनेटेड थे। चाहत पांडे को बिग बॉस 18 का मजबूत सदस्य माना जा रहा था। अगर चाहत पांडे एविक्ट होती हैं तो साफ है कि चाहत पांडे टॉप 5 की रेस से बाहर हैं। 

मेकर्स की साजिश या वजह कुछ और

जाहिर है कि फैमिली वीक के दौरान जब चाहत पांडे की मां ने अविनाश मिश्रा पर कई आरोप लगाए थे और उन्हें बड़े कोर्ट की धमकी दी थी, तब वीकेंड का वार में सलमान खान ने चाहत को टारगेट पर लिया था। सलमान ने चाहत की एक पुरानी तस्वीर भी घरवालों को दिखाई थी और इशारा दिया था कि वह किसी गुजरात एक्टर को डेट कर रहे हैं।

अपकमिंग वीक में सलमान खान फिर से चाहत पांडे पर बॉयफ्रेंड को लेकर सवाल उठाते दिखाई देंगे। वह चाहत से कहते देखेंगे कि उनकी मां ने कलर्स को चैलेंज दिया है कि अगर वह चाहत के बॉयफ्रेंड को ढूंढ लाए तो उनकी मां कलर्स चैनल को 21 लाख का इनाम देंगी। अब फैंस का कहना है कि मेकर्स ने पर्सनल अटैक कर जानबूझकर चाहत को एलिमिनेट किया है। खैर यह तो आने वाले वीकेंड का वार में पता चलेगा कि चाहत पांडे के एविक्शन का असली कारण क्या है?

Back to top button