
Bigg Boss 18: धर्म गुरू अनिरुद्धाचार्य को मिला बिग बॉस का न्यौता, TMKOC एक्टर्स भी होंगे शामिल?
Bigg Boss 18: सुपर स्टार सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस के लिए तारक मेहता का उल्टा के 2 एक्टर्स को न्यौता मिलने की खबर है। इसके अलावा फेमस धर्म गुरूकथा और वाचक अनिरुद्धाचार्य जी को भी अप्रोच किया गया है।
‘बिग बॉस 18’ के शुरू होने के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे ही अप्रोच किए जा रहे सिलेब्रिटीज के नाम भी सामने आने लगे हैं। सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) शुरू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है। सलमान खान के शो को लेकर बड़ा अपडेट है। बिग बॉस 18 के मेकर्स ने जिन खिलाड़ियों से संपर्क किया है उनकी फेहरिस्त में अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सोढ़ी और कथा वाचक श्री अनिरुद्धाचार्य जी का नाम भी शामिल हो गया है।
अनिरुद्धाचार्य
फेमस धर्म गुरू अनिरुद्धाचार्य जी का वीडियो अक्सर सोशल मीडया पर वायरल होता रहता है। जिसमें वो अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से लोगों की समस्याओं का समाधान करते हैं। अब ऐसी अफवाहें है कि गुरू अनिरुद्धाचार्य जी बिग बॉस 18 का हिस्सा बन सकते हैं। अब देखना होगा कि वो रियलिटी शो में नजर आते हैं कि नहीं।
बिग बॉस से जुड़ी खबरें जारी करने वाले एक सोशल मीडिया पोर्टल ने बताया है कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोढ़ी का किरदार निभा चुके एक्टर गुरु चरण सिंह, और TMKOC में ही रोशन का रोल कर चुकीं एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री को बिग बॉस के 18वें सीजन के लिए अप्रोच किया गया है। अगर ये दोनों एक्टर्स बिग बॉस हाउस में आने के लिए राजी हो जाते हैं को शो की टीआरपी को जबरदस्त हाईप मिलेगा। एक फैन ने कमेंट सेक्शन में लिखा- अगर सोढ़ी आता है तो TMKOC के सभी फैंस बिग बॉस देखने लगेंगे।