न्यू सीजन के कंटेस्टेंट की एक और लिस्ट, मनोरंजन का पारा होगा हाई; जाने लिस्ट के नाम …
Bigg Boss 18: मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस के 18वें सीजन का कुछ ही दिनों में आगाज होने वाला है। बिग बॉस 18 में इस बार कौन-कौन हिस्सा लेगा, यह सस्पेंस अभी तक बना हुआ है। यहां देखें किनके नाम सबसे ज्यादा चर्चा में हैं।
सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला शो ‘बिग बॉस’ 18वें (Bigg Boss 18) सीजन को लेकर चर्चा में है। ‘बिग बॉस 18’ का पहला प्रोमो जारी कर दिया गया है। शो का ट्रेलर बहुत ही खास और इंटरेस्टिंग लग रहा है। इसके साथ ही प्रोमो वीडियो (Bigg Boss 18 Promo) से फैंस को जबाव मिल चुका है कि हमेशा की तरह सलमान इस सीजन को होस्ट करेंगे। उन्होंने इस वीडियो वॉयस ओवर दिया है। हाल ही में खबर आई थी कि टीवी की ‘नागिन’ यानी कि निया शर्मा, बिग बॉस 18 के लिए कन्फर्म हो चुकी हैं। वहीं, अब उनके बाद चार और नाम सामने आए हैं। कंटेस्टेंट्स के नाम की कई लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
चल रहे हैं ये नाम
बिग बॉस देखने वाले एक बार फिर से नए सीजन के लिए एक्साइटेड हैं। शो से जुड़े कई अपडेट्स सोर्सेज के जरिये बाहर आ रहे हैं। अब बिग बॉस से जुड़े अपडेट देने वाले इंस्टा हैंडल खबरी ने कंटेस्टेंट्स की एक लिस्ट जारी की है। यह लिस्ट ऑफिशियल नहीं है पर इन लोगों के चर्चे हैं।
- धीरज धूपर, कनिका मान, निया शर्मा, दिग्विजय राठी, समीरा रेड्डी
- शोएब इब्राहिम, चाहत पांडे, श्रीरामा चंद्रा, कशिश कपूर
- जान खान, सोनल वेंगुर्लेकर, मैक्सटर्न, रित्विक धनजानी
यह लिस्ट अभी फाइनल नहीं है। इन सबके साथ तहलका प्रैंक की वाइफ दीपिका आर्या का नाम भी सुर्खियों में हैं। हालांकि ऑफिशियल लिस्ट मेकर्स लास्ट तक छिपाने की कोशिश करते हैं। वहीं कंटेस्टेंट्स को भी यह बताने की अनुमति नहीं होती कि वे बिग बॉस का हिस्सा बन सकते हैं। रिपोर्ट्स हैं कि इस बार घर में 18 लोग साथ में एंट्री लेंगे।
बिग बॉस 18’ के प्रोमो देख और सलमान खान की आवाज सुन फैंस काफी एक्साइटेड हैं. एक फैन ने लिखा, “फाइनली सलमान सर बैक.” दूसरे यूजर फायर और आंखों में प्यार वाले इमोजी के साथ लिखा, “आखिरकार सलमान सर फिर से आ गए.” एक अन्य यूजर ने शो के आने पर एक्साटमेंट दिखाई और लिखा,”इतना इंतजार किया अब फाइनली टीजर आ गया.” दूसरे यूजर ने लिखा, “इस बारी लग रहा है टीआरपी आने वाली है.”