Bigg Boss 18: निया शर्मा से शिल्पा शिरोडकर तक ये 11 नाम कंफर्म, देखिए लिस्ट

Bigg Boss 18: सलमान खान (Salman Khan) का शो ‘बिग बॉस 18′ काफी चर्चा में है। शो का ग्रैंड प्रीमियर 6 अक्टूबर को रात 9 बजे है। ऐसे में चलिए बताते हैं इसके फाइनल कंटेस्टेंस्ट्स के नाम।

Bigg Boss 18 Final Contestant List: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ के शुरू होने का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। लेकिन शो को लेकर अब इंतजार खत्म होने वाला है। बिग बॉस 18’ का पहला प्रोमो भी रिलीज कर दिया गया है। इस प्रोमो के मुताबिक बिग बॉस 18 की थीम टाइम बेस्ड रहने वाली है। ‘बिग बॉस 18’ अगला महीने यानी 5 अक्टूबर को टेलीकास्ट होगा। इसी बीच सलमान खान के शो के लिए कंटेस्टेंट के (Final Contestant List) नाम सामने आने लगे हैं। आइए जानते हैं ‘बिग बॉस 18’ के कंटेस्टेंट की लिस्ट।

ये 11 नाम हुए कंफर्म

बिग बॉस तक’ की पोस्ट की मानें तो ‘बिग बॉस 18’ के कंटेस्टेंट के 11 नाम कंफर्म हो गए हैं। ‘बिग बॉस तक’ की एक्स (ट्विटर) पोस्ट की मानें तो इसमें निया शर्मा, शोएब इब्राहिम, धीरज धूपर, नायरा बनर्जी, शिल्पा शिरोडकर, मीरा देवस्थले, सायली सालुंखे, शांति प्रिया, अविनाश मिश्रा, देव चंद्रिमा सिंघा रॉय, चाहत पांडे जैसे स्टार्स के नाम कंफर्म बताए जा रहे हैं।

वहीं, ‘बिग बॉस तक’ की मानें तो 6 नाम ऐसे भी हैं, जिनसे अभी भी फाइनल स्टेज की नेगोशिएशन की बातचीत जारी है। ‘बिग बॉस तक’ की रिपोर्ट के अनुसार, इसमें शहजादा धामी, जान खान, करन वीर मेहरा, ऋत्विक धनजानी, करम राजपाल और पद्मिनी कोल्हापुरे जैसे सितारों के नाम शामिल हैं।

आपको बता दे कि बिग बॉस 18’ का पहला प्रोमो 16 सितंबर को रिलीज कर दिया गया था। इस प्रोमो में ‘बिग बॉस 18 ‘ की थीम को भी बताया गया था। सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 18’ की थीम पास्ट, प्रेजेंट और फ्यूचर पर बेस्ड होगी। ‘बिग बॉस 18’  4 अक्टूबर को टेलीकास्ट होगा।

Back to top button