Bigg Boss 18: मेकर्स ने जारी किया नया प्रोमो, कंटेस्टेंट के नाम से भी उठा पर्दा

Bigg Boss 18: सलमान खान के शो बिग बॉस 18 के दो नए प्रोमो सामने आ गए हैं, जिसमें मेकर्स ने पहले दो कन्फर्म कंटेस्टेंट की झलक फैंस को दिखा दी है।

बिग बॉस ओटीटी 3′ के खत्म होने के बाद से ही फैंस ‘बिग बॉस 18′ के टीवी पर आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. जो जल्द खत्म होने वाले हैं. शो का आगाज 6 अक्टूबर, 2024 से होने जा रहा है और शो शुरू होने से पहले ही मेकर्स ने कंटेस्टेंट्स के प्रोमो शेयर करने शुरू कर दिए हैं. हाल ही में कलर्स के इंस्टाग्राम हैंडल पर दो नए प्रोमो जारी किए गए हैं, जिनमें बिग बॉस के घर में एंट्री करने वाले दो कंटेस्टेंट्स अपना-अपना इंट्रो देते नजर आ रहे हैं. हालांकि, उनका चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है.

क्या ये है शहजादा धामी? 

वहीं, इस प्रोमो वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस ये अंदाजा लगा रहे हैं कि ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि टीवी के फेमस शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नजर आ चुके शहजादा धामी हैं। उन्होंने कहा कि मेरे मुकद्दर से ज्यादा मेरी औकात नहीं कि ले लूं और मेरे मुकद्दर का किसी में औकात नहीं कि मुझसे छीन ले। फिर एक्टर के धुंधली-सी झलक दिखाई देती है।

टैटू ने किया नाम कन्फर्म

कलर्स टीवी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर प्रोमो शेयर कर उनकी झलक दिखाई है। वीडियो के बैकग्राउंड में एक गाना चल रहा है। इसके साथ सुनाई देता है कि मैं बहुत बोल्ड थी और लोग मुझे 90s की सेंसेशनल क्वीन बुलाते थे। मैंने सभी बड़े हीरोज के साथ काम किया है। अमिताभ बच्चन, मिथुन चक्रवर्ती, गोविंदा, अक्षय कुमार, शाहरुख खान। सिर्फ एक ड्रीम था, सलमान के साथ काम करना, अब वो सपना भी मेरा पूरा हो रहा है। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की साली शिल्पा शिरोडकर है। 

बता दें कि गुरुवार को दोनों कंटेस्टेंट के प्रोमो जारी किए गए। हालांकि, इसमें उनके चेहरे नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन पहले कंटेस्टेंट के टैटू और अनीता हसनंदानी के कमेंट ने उनका नाम कन्फर्म कर दिया है। वहीं, दूसरे कंटेस्टेंट की झलक देखने के बाद आप खुद समझ जाएंगे कि वो आखिर है कौन।

Back to top button