Bigg Boss 18 में डबल एविक्‍शन, मुस्कान बामने के बाद इस कंटेस्टेंट का पत्ता साफ

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में डबल एलिमिनेशन हो गया है। मुस्कान बामने के बाद एक और कंटेस्टेंट का पत्ता साफ हो गया हैं। किसी को अंदाजा भी नहीं था कि ऐसे डबल एलिमिनेशन हो जाएगा।

सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 18 में फुल ऑन ड्रामा चालू है। इनमें से कुछ कंटेस्टेंट ऐसे हैं जिन्होंने पहले दिन से अपनी बातों के कारण खूब लाइमलाइट बटोरी। इनमें सबसे पहला नाम आता है विवियन डीसेना का, जो अपने एटीट्यूड के कारण सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसके बाद चाहत पांडे के नक्शे भी कुछ कम नहीं हैं। अब तक शो से दो लोग बेघर हो चुके हैं। वहीं, अब तीसरे कंटेस्टेंट पर तलवार लटकी है। आइए जानते हैं कौन है वो?

शो में क्या हैं ट्विस्ट एंड टर्न?

Bigg Boss 18 से जुड़ी अपडेट देने वाले ‘बिग बॉस तक’ के मुताबिक, नायरा बनर्जी को भी डबल एलिमिनेशन में घर से बेघर कर दिया गया। वह पहले से ही बेघर होने के लिए नॉमिनेट थीं, पर किसी को अंदाजा नहीं था कि डबल एलिमिनेशन हो सकता है। और जब हुआ तो गाज नायरा बनर्जी पर गिरी। नायरा बिग बॉस के घर में 400 जोड़ी कपड़े लेकर पहुंची थीं। उन्हें विश्वास था कि वह फिनाले तक तो पहुंचेंगी ही। लेकिन उनका सपना टूट गया।

बुधवार के एपिसोड में बिग बॉस ने ‘एक्सपायरी सून’ टैग पेश किया था। कंटेस्टेंट सारा अरफीन खान को सबसे पहले यह टैग मिला,जिससे उन्हें अगले 24 घंटों के भीतर घर से बाहर होने का खतरा है। इसके बाद बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया, जिसमें कंटेस्टेंट को शो में उनके योगदान के आधार पर खुद को और एक-दूसरे को रैंक करना था। अंतिम फैसला अविनाश और सारा अरफीन खान ने किया। रैंकिंग में सबसे पहले रजत दलाल फिर विवियन डीसेना, शिल्पा शिरोडकर, सारा अरफीन खान और ईशा सिंह रहे।

Back to top button