Bigg Boss OTT 3: ग्रैंड फिनाले पर पलटा गेम, 3 कंटेस्टेंट्स बाहर! 2 के बीच होगी जंग

Bigg Boss OTT 3: आज यानी 2 अगस्त की शाम को बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का ग्रैंड फिनाले हैं, जिसमें टॉप 2 कंटेस्टेंट और उससे बाहर होने वाले कंटेस्टेंट की डिटेल सामने आई है। फिनाले पर हुए एविक्शन का जानकर हर कोई हैरान हैं।

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss OTT 3 Grand Finale) आज यानी 2 अगस्त, शुक्रवार को है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ग्रैंड फिनाले में फाइनल मुकाबला सना मकबूल और नैजी के बीच होगा। शो से कृतिका, साई केतन और रणवीर शौरी एविक्ट हो गए हैं। बिग बॉस से जुड़ी खबरें देने वाले एक्स के मुताबकि, टॉप 5 में बाहर होने वाली सबसे पहली कंटेस्टेंट्स कृतिका मलिक होंगी। उसके बाद साई केतन एविक्ट हो होंगे। रणवीर शौरी का भी पत्ता बिग बॉस के घर से कट चुका है।

बिग बॉस के घर से 3 कंटेस्टेंट्स हुए बाहर

बिग बॉस से जुड़ी खबरें देने वाले एक्स पेज बिग बॉस तक में एक ट्वीट शेयर किया गया, जिसमें बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 ग्रैंड फिनाले का अपडेट शेयर किया गया है. इसमें लिखा गया, साई केतन राव इविक्ट हो गए हैं पांचवे स्थान पर. कृतिका मलिक इविक्ट हो गई हैं, चौथे स्थान पर पहुंचकर. तीसरे स्थान पर रणवीर शौरी हैं, जो तीसरे स्थान पर फिनाले रेस से बाहर हो गए हैं. जबकि टॉप 2 में सना मकबूल और नेजी पहुंचे हैं।

Bigg Boss OTT 3 के मेकर्स ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ ग्रैंड फिनाले की झलक देखने को मिली हैं। इसमें देखा जा सकता है कि सीजन 3 के सभी कंटेस्टेंट्स को बुलाया गया है और वह गेस्ट के तौर पर बैठे हैं, जबकि मौजूदा 5 कंटेस्टेंट्स स्टेज पर हैं। होस्ट अनिल कपूर एक्स कंटेस्टेंट्स से पूछते हैं, “इनमें से किसे फिनाले में देखकर गुस्सा आता है?

इस पोस्ट को शेयर करते ही लोगों ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने लिखा, कोई भी इस फ्लॉप सीजन में इंटरेस्टिड नहीं है।

Back to top button