Bigg Boss से बाहर आते ही फूटा शिवानी का गुस्सा, मेकर्स को लगाई लताड़?

Bigg Boss OTT 3: रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 में अब सात लोगो के बीच विनर की ट्रॉफी को लेकर महायुद्ध देखने को मिलेगा। शो से बाहर जाने के बाद शिवानी ने कंटेस्टेंट के साथ-साथ शो के मेकर्स को लताड़ लगाई है।

Shivani Kumari on Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 शो का ग्रैंड फिनाले 2 अगस्त को है। शो अब फिनाले से कुछ ही दिनों की दूरी पर है। ऐसे में बीते वीकेंड का वार में घर के दो स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट विशाल पांडे और शिवानी कुमारी को बाहर कर दिया गया। एलिमिनेशन के बाद शिवानी कुमारी का गुस्सा फूट पड़ा है। शिवानी कुमारी ने बिग बॉस मेकर्स पर आरोप लगाए हैं और कहा है कि उनके साथ गलत हुआ है। यहां पर कि उनकी भाषा का मजाक उड़ाने वालों को भी शिवानी ने खरी खोटी सुनाई।

जीतने वाले को नहीं दी जाती ट्रॉफी

शिवानी कुमारी का ने अपने एक वीडियो में कहा, ‘बिग बॉस बेकार है। जो जीतने वाला होता है सच में हकदार होता है उसे बिग बॉस की ट्रॉफी नहीं दी जाती है। बिग बॉस, बिग बॉस बिग बॉस सब बेकार है। इतनी मेहनत हम लोग कर रहे थे इतना अच्छा खेल रहे थे, लेकिन सब बेकार।’

मेरी भाषा का उड़ाया मजाक- शिवानी

इसके आगे शिवानी ने कहा, ‘और पता है सब लोग क्या कह रहे थे, शिवानी बदतमीज से बात करती है। बताओ, आप लोगों से कभी हमने बदतमीजी से बात की। आप लोग तो चार साल से ब्लॉग देख रहे हो। यही आवज की वजह से हम बिग बॉस के घर में गए थे। वहां, 16 लोग आए थे कि ये इसकी आवाज चुभती है।’ शिवानी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। ज्यादातर फैंस शिवानी को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं।

शिवानी कुमारी (Shivani Kumari Vlog) अपने व्लॉग में खूब रोती दिखाई दे रही हैं. आंखों में आंसू लेकर शिवानी व्लॉग में कहती हैं- ‘उनका ग्रुप तोड़ने के लिए ऐसे-ऐसे टास्क बनाए गए थे. ऐसी साजिशें रची गई थीं जिससे उनमें, लवकेश, सना और विशाल में दरार आ जाए.’ शिवानी ने व्लॉग में बताया- ‘उन्हें पता लगा कि विशाल भाई भी बाहर आ गए हैं और अब गेम में क्या ही बचा  है. इतना गंदा खेल रहे हैं. हम भी निकल आए, विशाल भाई भी निकल आए. सना और लवकेश ही हैं, जो मेरी टीम के बचे हैं. ‘ 

Back to top button