
Elvish Yadav: जेल से रिहा होने के बाद एल्विश यादव ने खरीदी महंगी कार, सोशल मीडिया पर लोगों का तीखा कमेन्ट
फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव लगातार किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते है। अब एलविश को लेकर एक खबर सामने आ रही है कि उन्होंने जेल से बाहर होने के बाद लग्जरी कार खरीदी है, जिसके बाद लोग ‘किराए की कार’ वाले बयान पर मजे भी ले रहे हैं।

यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर एल्विश यादव अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में जेल से बाहर आए एल्विश को बड़ी संख्या में लोग फॉलो करते हैं। एल्विश को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि यूट्यूबर एल्विश यादव ने जेल से बाहर आते ही अपने लिए एक नई चमचमाती गाड़ी खरीदी है। उन्होंने अपनी सफलता और शानदार लाइफस्टाइल को दिखाते हुए एक शानदार मर्सिडीज जी-वैगन कार ली है।
लग्जरी कार के साथ दिखे एल्विश यादव
एल्विश को महंगी गाड़ियों काफी शौक है। कई बार वे अपने व्लॉग्स के जरिए इस बात को बता चुके हैं। हाल ही में यूट्यबर अपने व्लॉग में नई मर्सिडीज जी-वैगन G350 D के साथ नजर आए। वीडियो में एल्विश को कार का परीक्षण करते हुए और उसकी तुलना अपने अन्य मर्सिडीज मॉडल से करते हुए देखा जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार की कीमत तीन करोड़ के आसपास बताई जा रही है
पिता के बयान पर उठे सवाल
एल्विश यादव की नई कार को देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर उन्हें और उनके पिता राम अवतार यादव के बयान को लेकर तरह तरह की बातें कर रहे हैं। कई लोग तो पिता के बयान पर सवाल भी उठा रहे हैं। एक यूजर का कहना है- क्या उसके पिता ने ये नहीं बताया कि उसकी सारी गाड़ियां भाड़े की हैं और वह कार किराए पर लेता है। वहीं कई लोग कह रहे हैं कि एल्विश यादव को सिर्फ दिखावा करना आता है।
कुछ समय पहले एल्विश को सांप के जहर मामले में गिरफ्तारी किया गया था। इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था। हालांकि, कुछ समय के बाद उन्हें इस केस में जमानत मिल गई और वे बाहर आ ग