KKK15: रोहित शेट्टी के शो को ‘Bigg Boss’ विनर ने ठुकराया, कहा-“हम खतरों से दूर…”

Khatron Ke Khiladi 15: पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 18’ खत्म होने के बाद से ही फैंस ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शो से जुड़ी नई अपडेट्स भी आ रही हैं. कई सेलेब्स के नाम सामने आ चुके हैं, सबसे ज्यादा चर्चा एक ‘बिग बॉस’ विनर की हो रही है.

Khatron Ke Khiladi 15: रोहित शेट्टी का स्टंट शो ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ जल्द ही शुरू होने वाला है , सोशल मीडिया पर चर्चा है. इस सीजन कई पॉपुलर चेहरे शो में भाग लेंगे और मेकर्स इसके लिए कई नामों पर चर्चा कर रहे हैं. हर दिन किसी ना किसी टीवी स्टार का नाम सामने आता हैं, जो शो में भाग ले सकता है. इस बीच ऐसी चर्चा थी कि इस सीजन बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव नजर आ सकते हैं. अब इसपर एल्विश ने रिएक्ट किया है.

‘खतरों के खिलाड़ी 15’ में नजर आएगा ‘बिग बॉस’ विनर?

एल्विश यादव इन दिनों लाफ्टर शेफ्स 2 में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा वह एमटीवी रोडीज XX में एक गैंग लीडर भी है. ऐसे में क्या अब वह खतरों के खिलाड़ी 15 में भी नजर आएंगे. इसपर फिल्मबीट से बातचीत में एल्विश ने कहा, खतरों के खिलाड़ी में खतरा है, और हम खतरों से डर रहे हैं. उनके जवाब से इतना तो साफ हो गया कि वह इस सीजन शो में नजर नहीं आएंगे.

‘खतरों के खिलाड़ी 15’ की थीम और लोकेशन

हर साल ‘खतरों के खिलाड़ी’ की शूटिंग अलग-अलग देशों में होती है. पिछले सीजन की तरह इस बार भी शो को विदेशी लोकेशन पर शूट किए जाने की चर्चा है. शो में खतरनाक स्टंट्स के साथ कई नए ट्विस्ट भी देखने को मिलेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार शो की थीम पहले से भी ज्यादा टफ और एडवेंचरस होगी. रोहित शेट्टी अपने स्टाइल में कंटेस्टेंट्स को नए चैलेंज देंगे. फैंस को उम्मीद है कि ये सीजन जबरदस्त होने वाला है. 

कब शुरू होगा शो

फिलहाल अभी तक कलर्स टीवी और ना ही मेकर्स ने खतरों के खिलाड़ी 15 के प्रीमियर की तारीफ कंफर्म नहीं की है. हालांकि ऐसी चर्चा है कि शूटिंग मई 2025 में शुरू होगी और जून या जुलाई में टीवी पर आएगी. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ओरहान अवत्रामणि उर्फ ​​ओरी इस सीजन के पहले कंफर्म कंटेस्टेंट है. ओरी हाई-प्रोफाइल पार्टियों में नजर आते हैं. वह कई स्टारकिड्स के दोस्त भी हैं, जिसमे न्यासा देवगन, सुहाना खान, जान्हवी कपूर, शनाया कपूर का नाम शामिल हैं. ओरी के इंस्टाग्राम पर उनकी तसवीर कई बड़े स्टार्स के साथ है. इसके अलावा उनके इंस्टा पर 1 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.

कंटेस्टेंट्स की लिस्ट हुयी थी वायरल

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक लिस्ट वायरल हुई थी, जिसमें एल्विश यादव, अविनाश मिश्रा, दिग्विजय सिंह, ईशा सिंह, चुम दरांग, सिद्धार्थ निगम, बसीर अली, गुल्की जोशी और भाविका शर्मा का नाम शामिल था. हालांकि, अभी तक किसी के भी नाम को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. 

ये भी पढ़े:

Crazxy Review: सोहम शाह की क्रेजी फिल्म, सस्पेंस और थ्रिल का ओवरडोज़…

Digvijay Rathee की Ex गर्लफ्रेंड ने खोली पोल, बोलीं- ‘कई लड़कियों के साथ रातें…’

Back to top button