बिग बॉस OTT 2 का टीजर रिलीज़, जियो सिनेमा पर होगी स्ट्रीमिंग
बिग बॉस OTT 2 का टीजर रिलीज हो चुका है। 17 जून से शो के दूसरे सीजन की स्ट्रीमिंग शुरू हो जाएगी।
इस वीडियो में सलमान बिग बॉस OTT थीम सॉन्ग पर डांस करते नजर आ रहे हैं। सलमान ऑल-वाइट लुक में नजर आ रहे हैं जबकि बाकी डांसर्स ने ब्लैक कॉस्टयूम पहनी है। टीजर में सलमान कह रहे हैं कि इस बार ऑडियंस ही बिग बॉस में आने वाले कंटेसटेंट्स को बिग बॉस के गुस्से से बचा सकती है।
जियो सिनेमा ने डिजिटल प्लेटफार्म ने शो का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है।चैनल के हैंडल ने कैप्शन में लिखा है- सभी के फेवरेट सलमान खान इंडिया के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस को OTT पर ला रहे हैं। और इस बार लगाएंगे भी आप और बचाएंगे भी आप| बिग बॉस OTT सीजन 2 जिओ सिनेमा पर देख सकते हैं|
सलमान खान पहली बार बिग बॉस OTT सीजन को होस्ट करेंगे। 2021 में बिग बॉस OTT सीजन 1 के होस्ट करण जौहर थे। बिग बॉस OTT 2 के लिए कंटेस्टटेंट्स की ऑफिशियल लिस्ट अब तक जारी नहीं की गई है।
हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण और मॉडल- एक्टर पूनम पांडे इस सीजन में शामिल हो सकते हैं। वहीं, टीवी एक्टर अंजलि अरोड़ा, आवेज दरबार, महेश पुजारी, उमर रियाज, जिया शंकर और पूजा गौर भी बिग बॉस OTT में शामिल हो सकते हैं।