दिल्ली में ‘आप’ को सबसे बड़ा झटका, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की हार

Delhi Assembly Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के अलावा मनीष सिसोदिया को चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा है।

नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल को हार का सामना करना पड़ा है। वह नई दिल्ली सीट से 3,186 वोटों से हार का सामना करना पड़ा। यहां से भाजपा के प्रत्याशी प्रवेश सिंह वर्मा ने जीत हासिल की।

वहीं, जंगपुरा सीट से आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को हार का मुंह देखना पड़ा। यहां भाजपा के तरविंदर सिंह मारवाह ने 1,844 वोटों के अंतर से जीत हासिल की।

हार के बाद मीडिया से बातचीत में मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली का विधानसभा चुनाव हम सभी लोगों ने बहुत ही मेहनत से लड़ा। जंगपुरा विधानसभा के लोगों ने हमें बहुत प्यार और सम्मान दिया। लेकिन, हम पीछे रह गए। जो उम्मीदवार जीते हैं, हम उन्हें बधाई देते हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि वो जंगपुरा की समस्या को हल करेंगे। अब देखते हैं, क्या करना है। हम विश्लेषण करेंगे कि गलती कहां हुई।

कालकाजी सीट से ‘आप’ की वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री आतिशी ने जीत हासिल की है, जबकि यहां रमेश बिधूड़ी को हार का मुंह देखना पड़ा है।

राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से ‘आप’ के दुर्गेश पाठक को हार का सामना करना पड़ा है और भाजपा के उमंग बजाज ने जीत हासिल की है।

कोंडली विधानसभा सीट से ‘आप’ उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने जीत हासिल की है। कस्तूरबा नगर विधानसभा से भाजपा नेता नीरज बसोया को जीत हासिल की है।

इसके अलावा, ‘आप’ के उम्मीदवार सोमनाथ भारती को मालवीय नगर से हार का मुंह देखना पड़ा।

यह भी पढ़ें…

‘आप’ का हारना जरूरी, वो नासूर बनते जा रही थी : रवि किशन

Delhi Election Result को लेकर सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा- थोड़ा इंतजार कीजिए

टुकड़े-टुकड़े गैंग और छोटी मानसिकता के लोगों की लगातार हार : मोहन यादव

Back to top button