Biggest Housing Deal: 2023 की सबसे महँगी हाउसिंग डील, भारतीय व्यवसायी ने लन्दन में ख़रीदा आलीशान घर

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला लंदन में सबसे महंगा घर खरीदने के लिए तैयार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लंदन के इस घर को 2023 का सबसे महंगा घर होने का खिताब मिला और इसकी कीमत ₹1,446 करोड़ है।

इमेज क्रेडिट : सोशल मीडिया

भारत के दिग्गज बिजनेसमैन और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के सीईओ आदार पूनावाला लंदन में घर खरीदा है। जिसकी कीमत करीब 1446 करोड़ रुपए बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 2023 में खरीदे गए विश्व का सबसे महंगा घर बताया जा रहा है। यह घर लंदन के मशहूर पार्क के पास स्थित है। इस घर का नाम एबरकॉनवे हाउस है। यह घर करीब सौ साल पुराना है। इसका अधिग्रहण आदार पूनावाला के पारिवारिक कंपनी SII की यूके में सहायक कंपनी सीरम लाइफ साइंसेज द्वारा किया जा रहा है। इस डील की पुष्टि CNBC ने की है।

जाने कौन है अदार पूनावाला
अदार पूनावाला कोरोना वायरस के लिए वैक्सीन कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के संस्थापक हैं। यह कंपनी विकासशील देशों के लिए कम लागत पर वैक्सीन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है। इस इंस्टीट्यूट ने खसरा, पोलियो और टिटनेस के वैक्सीन उत्पादन किया है। इस इंस्टीट्यूट की स्थापना आदार पूनावाला के पिता साइरस पूनावाला ने की थी। साइरस पूनावाला की कुल संपत्ति 16.8 बिलियन डॉलर है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स रिपोर्ट की मानें तो साइरस पूनावाला विश्व के अरबतियों की रैंकिंग में 108वें स्थान पर हैं।

1920 में हुआ था निर्माण
आपको बता दें कि एबरकॉनवे हाउस करीब 100 साल पुराना है और इसका निर्माण 1920 में हुआ था। प्रॉपर्टी एजेंट्स के अनुसार, ये घर पॉलैंड के दिवंगत बिजनेसमैन जान कुल्जिक की बेटी डोमिनिका कुल्जिक अब पूनावाला को बेचेंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अदार पूनावाला लंदन में किराए पर घर लेने के बजाय एक आलीशान घर के मालिक बनना चाहते थे, क्योंकि लंदन में उनकी कंपनी के तमाम इवेंट्स होते हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह लंदन की सबसे बड़ी हाउसिंग डील मानी जा रही है। इससे बड़ी हाउसिंग डील 2020 में हुई थी। इस डील में 2-8ए रटलैंड गेट को 210 मिलियन पाउंड में बेचा गया था। जिसके खरीदार एवरग्रैंड के संस्थापक अध्यक्ष हुई का यान थे। बता दें कि एवरग्रैंड चीन की एक कंपनी है, जिसने खुद को दिवालिया घोषित चुकी है।

Back to top button