बिहार में करोड़ों की लागत से बना पुल उद्घाटन से पहले नदी में समाया

Bihar Bridge Collapse: बिहार में एक बार फिर से पुल हादसा हुआ है। उद्घाटन से पहले ही पुल ध्वस्त होकर नदी में समा गया। पुल हादसे के बाद लोगों ने आरोप लगाया कि पुल के निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल किया गया था इसलिए पुल उद्घाटन से पहले ध्वस्त हो गया। 

जिले के सिकटी प्रखंड क्षेत्र में एक पुल (Bihar Bridge Collapse) भरभराकर नदी में समा गया। ये पुल अररिया के पड़किया घाट पर बना हुआ था। बताया जा रहा है कि बकरा नदी पर मौजूद इस पुल के निर्माण में करोड़ों की लागत लगी थी। इस पुल का उद्घाटन होना था, लेकिन उद्घाटन से पहले ही यह पुल टूटकर नदी में समा गया। बताया जा रहा है कि इस पुल को करोडों की लागत से तैयार किया गया था, जो देखते ही देखते नदी में बह गया। यह घटना अररिया जिले के सिकटी प्रखंड के पड़रिया घाट की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, अररिया के पड़रिया घाट पर पुल का निर्माण हुआ था और इसे बनाने में करोड़ों रुपये की लागत आई थी। बताया गया कि मंगलवार को पुल के तीन पिलर अचानक से नदी में धंस गए और फिर पुल गिर गया। इसकी सूचना मिलते ही पुल बनाने वाली एजेंसी मौके पर पहुंची है। साथ ही प्रशासन भी पड़रिया घाट पर पहुंचे हैं।

वहीं इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में ये भी सुना जा सकता है कि पुल को बने अभी एक साल भी नहीं हुआ था। इस घटना के बाद लोगों का कहना है कि ठेकेदार और विभागीय लापरवाही की वजह से ये घटना सामने आई है। पुल की लागत 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है। बता दें कि पड़रिया पुल के तीन पिलर बहकर नदी में समा गए, जिससे पुल टूट गया।

Back to top button