बिहार में फिर गिरा निर्माणाधीन पुल, लापरवाही पर पर्दा डालने की कोशिश
Bihar Bridge Collapse: बिहार में फिर पुल गिरने का मामला सामने आया है। समस्तीपुर में रेलवे स्टेशन के पास पुल अचानक से भराभर कर गिर गया। इससे वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
बिहार में फिर से पुल (Bihar Bridge Collapse) हादसा हुआ है। बख्तियारपुर- ताजपुर सिक्स लेन के निर्माणाधीन गंगा महासेतु के संपर्क पथ पर जिले के पटोरी के नंदनी लगुनियां रेलवे स्टेशन के उत्तर में दो पिलरों के बीच लगाया गया स्पेन करीब 50 फीट में रविवार रात धराशायी हो गया। इसके बाद पुल निर्माण में जुटी नवयुगा इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड के अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया। रात के अंधेरे में लाइट जलाकर कंपनी के अधिकारी व कर्मी जेसीबी की मदद से धराशायी स्पैन के मलवे को मिट्टी के अंदर दबाकर साक्ष्य को मिटाने में लगे गये। इस मामले में कंपनी प्रोजेक्ट मैनेजर जोसेफ ने बताया उक्त स्लैब में गड़बड़ी आ गयी थी, जिससे उसे गिराया गया है। स्लैब अपने से नहीं गिरा है।
बीती रात हुआ हादसा
समस्तीपुर के नंदनी रेलवे स्टेशन के पास बख्तियारपुर-ताजपुर गंगा महासेतु का काम चल रहा था। रविवार की देर शाम को 2 पिलर के बीच स्पैन रखा जा रहा था। तभी अचानक से स्पैन नीचे गिर गया। इस हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
VIDEO | Bihar: A part of the under-construction bridge of Bakhtiyarpur and Tajpur Ganga Mahasetu collapsed in Samastipur.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 23, 2024
(Source- Third Party)
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/FhAXyoGRah
जब लगूनिया रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों ने स्लैब गिरने की तेज आवाज सुनी, तो उन्होंने तुरंत इस घटना की सूचना निर्माण कंपनी के कर्मियों को दी. कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और जेसीबी व क्रेन की मदद से गिरे हुए स्लैब को मिट्टी में दबाने का प्रयास करने लगे. इस दौरान संवाददाता ने घटनास्थल पर जाकर फोटोग्राफी की कोशिश की, लेकिन कर्मचारियों ने जनरेटर बंद कर दिया ताकि तस्वीरें खींचना मुश्किल हो जाए. इससे यह संदेह पैदा होता है कि कंपनी घटना को छिपाने की कोशिश कर रही है, जो निर्माण की गुणवत्ता और सुरक्षा पर सवाल उठाता है.