बिहार की धरती से PM Modi का बड़ा ऐलान, राजद पर साधा निशाना

PM Modi News: विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं, वो इन स्थितियों को कभी नहीं बदल सकते. एनडीए सरकार ने स्थिति को बदला है. 

PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) योजना की 19वीं किस्त जारी कर दी। उन्होंने बिहार के भागलपुर में एक कार्यक्रम के दौरान इस किस्त को जारी किया। इस योजना के तहत देशभर के 9.8 करोड़ किसानों को 22 हजार करोड़ रुपये की रकम जारी की गई। इसमें 2.41 करोड़ महिला किसान भी शामिल हैं।

भारत के 4 मजबूत स्तंभ

पीएम मोदी ने कहा कि मैंने लालकिले से कहा है कि विकसित भारत के 4 मजबूत स्तंभ हैं: गरीब, अन्नदाता किसान, नौजवान और नारी शक्ति. एनडीए सरकार चाहे केंद्र में हो या फिर यहां नीतीश जी के नेतृत्व में चल रही हो, किसान कल्याण हमारी प्राथमिकता में है. बीते दशक में हमने किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी शक्ति से काम किया है. किसानों को खेती के लिए अच्छे बीज चाहिए. पर्याप्त और सस्ती खाद चाहिए. किसानों को सिंचाई की सुविधा चाहिए. पशुओं का बीमारी से बचाव चाहिए और आपदा के समय नुकसान से सुरक्षा चाहिए.

राजद पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले इन सभी पहलुओं को लेकर किसान संकट से घिरा रहता था. जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं, वो इन स्थितियों को कभी नहीं बदल सकते. एनडीए सरकार ने स्थिति को बदला है. पीएम ने कहा कि बीते वर्षों में हमने सैकड़ों आधुनिक किस्म के बीज किसानों को दिए. पहले यूरिया के लिए किसान लाठी खाता था और यूरिया की कालाबाजारी होती थी. आज किसानों को पर्याप्त खाद मिलती है. हमने तो कोरोना के महासंकट में भी किसानों को खाद की कमी नहीं होने दी. आप कल्पना कर सकते हैं कि अगर एनडीए सरकार न होती तो क्या होती.

Back to top button