Viral: युवक ने सांप को काटा, सांप की मौत…अजीबोगरीब मामला!

Man bites snake: बिहार के नवादा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां जंगली इलाके में सांप ने युवक को डस दिया। युवक ने भी फिर गुस्से में आकर सांप को दांत से काट लिया। इससे सांप की मौत हो गई।

बिहार के नवादा से अजब-गजब मामला सामने आया है। रजौली के जंगली इलाकों में रेलवे लाइन बिछाने का काम चल रहा है। मंगलवार की देर रात सभी मजदूर अपने बेस कैंप में सो रहे थे। इसी दौरान एक सांप ने संतोष लोहार नाम के मजदूर को डस लिया, जिससे सांप की मौत हो गई। गुस्से में युवक ने भी सांप को काट लिया। युवक के काटने से सांप की मौत हो गई। घटना 2 जुलाई की है। रेलवे के अधिकारियों ने तुरंत युवक को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया।

संतोष ने बताया कि उसके गांव में एक टोटका प्रचलित है कि अगर सांप काटे, तो उसे तीन बार काट लेना चाहिए. इससे सांप का विष असर नहीं करेगा। इसी अंधविश्वास को मानते हुए संतोष ने सांप को ही काट डाला। इससे सांप की मौत हो गई। युवक की हालत खतरे से बाहर है। घटना के बाद, बेस कैंप में मौजूद अन्य मजदूरों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है। उनका कहना है कि सांप जहरीला नहीं होगा। तभी संतोष की जान बच गई, नहीं तो कुछ भी अनहोनी हो सकती थी।

Back to top button