Bihar News: सिद्धेश्वर धाम में मची भगदड़, 7 श्रद्धालुओं की मौत

Bihar News: सावन पर बिहार के शिवालयों में भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे में महादेव के प्रसिद्ध धाम में बाबा सिद्धेश्वरनाथ में भगदड़ मचने से पांच महिलाओं समेत सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई।

सावन के चौथे सोमवार को बिहार के जहानाबाद में दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां मंदिर में जलाभिषेक के दौरान जहानाबाद के बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भगदड़ मची, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई। जहानाबाद सदर अस्पताल में शवों को लाया गया है। कहा जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। फिलहाल, मृतकों में पांच महिलाएं एक पुरुष व एक बच्चा शामिल है। घटना रात्रि एक बजे की है। चौथी सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी।

जहानाबाद के नगर थाना प्रभारी दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने कहा, “मंदिर में भगदड़ मचने के कारण कुछ लोग दब गए, जिनमें से 7 लोगों की मौत हो गई. जबकि 35 लोग घायल हो गए.”

सिद्धेश्वर मंदिर में कैसे हुआ हादसा?

पुलिस-प्रशासन का कहना है कि स्थिति पर काबू पा लिया गया है और घायलों का उपचार चल रहा है। हादसे को लेकर जानकारी मिली है कि जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालु लंबी कतारों में खड़े थे, लेकिन उसी बीच भक्तों में ही धक्का-मुक्की हो गई और लोग एक दूसरे पर गिर गए। उस हादसे में ही सात लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जहानाबाद वाले हादसे पर दुख जताया। इसके साथ ही उन्होंने परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान भी किया है।

Back to top button