Bihar News: बिहार को फिर से जंगलराज की दिशा में ले जा रहे स्वार्थी गठबंधन, पीएम पद पर कोई वैकेंसी नहीं
देश के गृह मंत्री व भाजपा के दिग्गज नेता अमित शाह ने आज बिहार में रैली की। केंद्रीय गृह मंत्री ने झंझारपुर में जनसभा को संबोधित किया। शाह ने 29 मिनट तक भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने लालू-नीतीश को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि गठबंधन बनने के बाद से लालू एक्टिव हो गए हैं और नीतीश इनएक्टिव।लालू जी जब एक्टिव होते हैं तो आपको पता है कि बिहार में सरकार कैसे चलती है। वहीं सनातन धर्म को लेकर भी शाह ने गठबंधन पर हमला बोला।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि लालू प्रसाद ने बिहार के किसान को क्या दिया। मोदी जी ने देश के सभी किसान को 6 हजार रुपया हर साल उनके खाते में दे रही है। आयुष्मान भारत योजना से गरीबों को मुफ्त में इलाज की सुविधा दी। देश की गरीब जनता को मुफ्त में अनाज देने का काम भी मोदी सरकार ने ही किया। नीतीश जी आपकी दाल नहीं गलेगी। लालू जी बेटे को सीएम बनाना चाहते हैं, नीतीश जी पीएम बनना चाहते हैं, फिलहाल कोई वैकेंसी नहीं है, पीएम मोदी जी ही रहेंगे। आपको I.N.D.I.A. गठबंधन के लोग प्रधानमंत्री नहीं बनाने वाले हैं। उन्होंने जनता से कहा कि आप सभी लोग क्या बिहार को ऐसे लोग के हाथ में रखना चाहेंगे जो बिहार को सुरक्षित नहीं पाए।
लालू-नीतीश सरकार ने बिहार में रक्षाबंधन की छुट्टी न होने का फतवा जारी किया
अमित शाह ने कहा कि माता सीता की धरती को मैं नमन करता हूं। इसी भूमि ने दुनिया में मधुबनी पेंटिंग से मिथिलांचल और पूरे देश की ख्याति को विदेशों में फैलाया है, उस धरती को मैं नमन करता हूं। कुछ दिन पहले लालू-नीतीश सरकार ने फतवा जारी किया कि बिहार में रक्षाबंधन की छुट्टी नहीं होगी। लेकिन, बिहार की जनता ने जो आक्रोश दिखाया, उसके लिए मैं आपका धन्यवाद देता हूं। 2014 में 40 प्रतिशत वोट और 31 सीटों के साथ आपने मोदी जी को पीएम बनाया। 2019 में आपने 53 प्रतिशत वोट और 39 सीट दिलाकर मोदी जी को फिर से पीएम बनाया। इसके लिए मैं आपका धन्यवाद देता हूं।
भाजपा पूरी तरह विकास के लिए लड़ रही है
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह का मैं मिथिला की धरती पर स्वागत करता हूं। जनता से अपील करता हूं कि आप लोग इस देश में घमंडिया गठबंधन और बिहार लठबंधन को उखाड़ फेकेंगे, ऐसा झंझारपुर की धरती से वादा कीजिए। बिहार के विकास की चिंता नरेंद्र मोदी की सरकार कर रही है। बिहार भाजपा पूरी तरह विकास के लिए लड़ रही है। आज नरेंद्र मोदी और अमित शाह का भाजपा है। नीतीश कुमार को भाजपा का एकतरफा दुश्मनी भी देखना होगा। बिहार को गुंडराज और बालू माफिया से मुक्ति दिलाना है। लोकसभा चुनाव में 40 के 40 सीट पर भाजपा को जीताकर फिर से नरेंद्र मोदी सरकार बनाना है।
सनातन को बचाना हमारा कर्तव्य है
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर गांव-गांव जाकर सनातन हिन्दू को नहीं जगाओगे तो यह लोग घर-घर जाकर सनातन पर हमला करते रहेंगे। सनातन को बचाना हमारा कर्तव्य है।
देश को लूटने के लिए एक ठगबंधन बनाया गया है
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि घमंडिया गठबंधन के नेताओं ने देश को लूटने के लिए एक ठगबंधन बनाया है। पलटू राम जी बेंगलुरु फिल्म बनाने गए थे। वहां से बैंरग वापस लौट गए। चाचा-भतीजा की सरकार में लोग असुरक्षित हो गए हैं। लोग खुद को ठगे महसूस कर रहे हैं। जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अगर आप चाहते हैं देश का कल्याण हो तो इस ठगबंधन को जवाब दीजिए।