Khan Sir की पीआर एजेंसी के पोस्ट से पटना पुलिस नाराज, एक्शन की तैयारी!

Khan Sir: बीपीएससी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को लेकर अभ्यर्थियों का साथ दे रहे खान सर की एजेंसी पर गलत खबर फैलाने के आरोप लगे हैं. पटना पुलिस ने इसको लेकर सख्त कार्रवाई की बात कही है।

Khan Sir News: कोचिंग संचालक खान सर और उनकी पीआर एजेंसी खान ग्लोबल स्टडीज (Khan Global Studies) पर पटना पुलिस सख्त एक्शन ले सकती है। खान सर की पीआर एजेंसी के ट्विटर अकाउंट पर किए गए ट्वीट को लेकर पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने नाराजगी जताते हुए यह बात कही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना एसएसपी ने कहा कि खान सर की पीआर एजेंसी लोगों को दिग्रभ्रमित कर रही है। पटना एसएसपी का कहना है कि जब खान सर को न तो गिरफ्तार किया गया और न ही हिरासत में लिया गया है तो उनकी रिहाई की बात क्यों कही जा रही है।

पुलिस की छवि धूमिल करने की कोशिश-पटना एसएसपी

बता दें कि खान सर की पीआर एजेंसी ने एक ट्वीट किया है जिसमें खान सर को पटना पुलिस द्वारा रिहा करने की बात कही गई है. इसको पटना पुलिस अपने लिए छवि धूमिल करने वाला बता रही है. इसको पेकर पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि न तो कस्टडी में लिया गया था न ही गिरफ्तार किया गया तो रिहा करने की बात कहां से आ रही है. यह पटना पुलिस की छवि धूमिल करने की कोशिश की गई है. पटना एसएसपी ने कहा कि एजेंसी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर सकते हैं, क्योंकि इस तरीके से किसी भी मामले में पटना पुलिस को बदनाम नहीं किया जाना चाहिए.

इस मामले में बीपीएससी ने जानकारी देते हुए कहा, इस साल बीपीएससी की परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन नहीं लागू होगा। इसके बाद छात्रों ने अपने धरने को समाप्त कर दिया है। बीपीएससी द्वारा प्रेस रिलीज के जरिए स्पष्ट किया गया कि नॉर्मलाइजेशन का कोई प्रस्ताव था ही नहीं। ये अफवाह कोचिंग संस्थानों की तरफ से फैलाई गई है।

बता दें कि पटना पुलिस ने शुक्रवार को ही बता दिया था कि खान सर पर ना तो पुलिस एक्शन लिया गया है और न ही हिरासत में लिया गया. ऐसे में खान सर की पीआर एजेंसी के ट्विट पर पटना पुलिस एक्शन मोड में दिख रही है. हालांकि, किस तरह का एक्शन होगा यह आने वाले समय में पता चलेगा. दरअसल, पटना पुलिस का कहना है है कि बिना खान सर की सहमति के पीआर एजेंसी ने ट्वीट नहीं किया होगा, ऐसे में खान सर को जिम्मेदारी समझते हुए लोगों को अधिक भ्रमित नहीं करना चाहिए. बेहतर तो यह होगा कि खान सर को सहयोग करना चाहिए और गलत मैसेज नहीं देना चाहिए. पुलिस इस मामले में एक्शन ले सकती है.

Back to top button