Donald Trump की जीत से BitCoin की बढ़ी चमक… पहली बार $76000 पार
BitCoin at New High: ट्रंप की जीत क्रिप्टोकरेंसी के लिए वरदान साबित हुई। बिटकॉइन की कीमत बुधवार को नये उच्च स्तर पर पहुंच गई। बिटकॉइन ने पहली बार 75,000 डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है। बिटकॉइन निवेशक मानते हैं कि ट्रंप की नीतियां क्रिप्टोकरेंसी मार्केट के लिए ज्यादा अनुकूल है। उनका मानना है कि ट्रंप के सत्ता में आने की सूरत में बिटकॉइन की कीमतों में और अधिक उछाल आएगा।
कभी क्रिप्टोकरेंसी के कट्टर आलोचक रहे डोनल्ड ट्रंप का रुख अब बदल चुका है और उन्हें क्रिप्टो समर्थक माना जाने लगा है. वहीं, कमला हैरिस ने उपराष्ट्रपति रहते क्रिप्टो उद्योग को लेकर कड़ा रुख अपनाया था. साल 2024 में बिटकॉइन ने 70% से अधिक का रिटर्न दिया है. यह वैश्विक शेयरों और सोने जैसे पारंपरिक परिसंपत्तियों के मुकाबले बहुत ज्यादा है.
ट्रम्प की जीतका क्या होगा प्रभाव
बिटवाइज एसेट मैनेजमेंट के रिसर्च हेड रेयान रासमूसेन का कहना है कि कि चुनाव का क्रिप्टो पर काफी असर है. रेयॉन के मुताबिक जब तक स्पष्ट नतीजे नहीं आ जाते हैं, क्रिप्टोकरेंसीज के भाव में उतार-चढ़ाव दिख सकता है. ट्रंप या हैरिस, किसकी जीत पर कितना असर होगा, इसे लेकर रेयान का कहना है कि अगर डोनाल्ड ट्रंप जीतते हैं तो यह और नई हाई पर पहुंच सकता है जबकि कमला हैरिस जीतती हैं तो हल्की बिकवाली दिख सकती है.
निवेशकों के लिए हेजिंग टूल बना BitCoin
इस साल का राष्ट्रपति चुनाव क्रिप्टो इंडस्ट्री को लेकर काफी अहम है. कई लोग हैरिस की जीत को क्रिप्टो के लिए खतरा मान रहे हैं. वहीं ट्रम्प को क्रिप्टो इंडस्ट्री के लिए पॉजिटिव माना जा रहा है. इसके अलावा दोनों उम्मीदवारों ने बढ़ाए गए टैक्स में कटौती के वादा किया है जिससे भी चिंता बनी है. ऐसे में गोल्ड की ही तरह बिटकॉइन भी कई निवेशकों के लिए हेजिंग टूल बन गई है.
Donald Trump के आने से क्यों बढ़ी BitCoin की चमक?
चुनाव प्रचार के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने वादा किया था कि वह अमेरिका को दुनिया की क्रिप्टो राजधानी बनाएंगे, एक रणनीतिक बिटकॉइन भंडार बनाएंगे और ऐसे नियामकों को नियुक्त करेंगे जो डिजिटल एसेट्स को पसंद करते हों। दूसरी तरफ कमला हैरिस ने क्रिप्टो इंडस्ट्री के लिए एक नियामकीय ढांचे को समर्थन देने का वादा किया था जबकि उन्ही की पार्टी के जो बिडेन की सरकार में सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने कई कार्रवाइयों के जरिए क्रिप्टो पर शिकंजा कसा था। ओहियो में रिपब्लिकन कार डील और ब्लॉकचेन आंत्रप्रेन्योर बर्नी मोरेनो ने क्रिप्टो इंडस्ट्री के लंबे समय से आलोचक सीनेट बैंकिंग चेयरमैन शेरोड ब्राउन को हराया।
यह भी पढ़ें…
- अमेरिका में फिर डोनाल्ड ट्रम्प की सरकार… 47वें राष्टपति के रूप में होगी ताजपोशी
- रिलायंस के ‘स्मार्ट बाजार’ बनेगें ‘राशन की दुकान’? क्या है मुकेश अंबानी का प्लान…
- बांग्लादेश में आर्थिक तंगी से भारत के एक्सपोर्ट में जबदस्त फायदा…