उपचुनाव: भाजपा ने घोषित किए उम्मीदवार, कारगिल युद्ध के दिग्गज को टिकट

bjp

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली, मप्र और हिमाचल प्रदेश की तीन लोकसभा सीटों और विभिन्न राज्यों की 16 विधानसभा सीटों पर 30 अक्तूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।



कारगिल युद्ध के दिग्गज ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) खुशाल ठाकुर को भाजपा ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से टिकट दिया है। वह 18 ग्रेनेडियर्स के कमांडिंग ऑफिसर थे, जो 1999 में टाइगर हिल पर कब्जा करने के सफल ऑपरेशन के हिस्सा थे।

मप्र की खंडवा लोकसभा सीट से ज्ञानेश्वर पाटिल को टिकट दिया गया है। भाजपा ने राजस्थान के वल्लभनगर और धरियावाद विधानसभा सीट से भी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

वल्लभनगर से हिम्मत सिंह झाला और धरियावाद से खेत सिंह मीणा को टिकट दिया गया है। इसके अलावा हरियाणा के ऐलनाबाद विधानसभा सीट से भाजपा ने गोपाल कांडा के छोटे भाई गोविंद कांडा को टिकट दिया है।

मप्र की रैगांव विधानसभा सीट से श्रीमती प्रतिमा बागरी, पृथ्वीपुर से डॉ. शिशुपाल सिंह यादव व जोबट से श्रीमती सुलोचना रावत को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है।   

Back to top button