CM आवास के बाहर BJP महिला मोर्चा का प्रदर्शन, केजरीवाल के इस्तीफे की मांग

BJP Mahila Morcha Protest: आम आदमी पार्टी राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) से बदसलूकी के विरोध में प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं का सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन किया. बीजेपी महिला मोर्चा ने दिल्ली के सीएम से इस्तीफे की मांग की है. इस घटना के विरोध में बीजेपी महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की है.

दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं का कहना है, “दिल्ली के सीएम को बयान देना चाहिए. उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए और देश से माफी मांगनी चाहिए. स्वाति मालीवाल को इंसाफ मिलनी चाहिए.”

दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा के एक अन्य कार्यकर्ता का आम आदमी पार्टी वाले आरोप लगाते हैं कि देश का लोकतंत्र खतरे में हैं, लेकिन आप नेताओं ने जो स्वाति मालीवाल के खिलाफ जो आपराध किया है, वो क्या है? दरअसल, 13 मई 2024 को आम आदमी पार्टी की नेता और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर हमले की घटना के खिलाफ बीजेपी महिला मोर्चा ने दिल्ली के सीएम के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

हाथों में चुड़ियां लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

इस कड़ी में शुक्रवार को बीजेपी महिला मोर्चा ने स्वाति मालीवाल पर हमले की घटना पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान महिला मोर्चा की टीम ने अपने हाथों में चुड़ियां लेकर सीएम केजरीवाल का इस्तीफा भी मांगा.

दिल्ली पुलिस को बताई आपबीती

आपको बता दें कि राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने इस मामले में दिल्ली पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया था. अपने बयान में उन्होंने विभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाए हैं. सांसद मालीवाल के बयान के बाद दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

बता दें कि 13 मई को आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वति मालीवाल ने दिल्ली सीएम आवास से दिल्ली पुलिस को फोन कॉल कर अपने साथ मारपीट की घटना की जानकारी दी थी. हालांकि इसके तीन दिन बात 16 मई को देर शाम उन्होंने दिल्ली पुलिस को इस बाबत लिखित शिकायत भी दर्ज करवाई है.

दिल्ली एम्स में हुआ स्वाति मालीवाल का मेडिकल

वहीं, स्वाति मालीवाल गुरुवार देर रात दिल्ली एम्स पहुंचीं जहां उन्होंने अपना मेडिकल भी करवाया. मामले में दिल्ली पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.

AAP सासंद स्वति मालीवाल के मुताबिक सीएम आवास पर मुख्यमंत्री केजरीवाल के पूर्व पीए वैभव ने उनके साथ मारपीट की और प्रताड़ित भी किया. मामले में दिल्ली पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.

यह भी पढ़ें…

स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में FIR दर्ज, विभव की तलाश में पुलिस

स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी पर पूर्व पति का बयान, झांसी की रानी से की तुलना

आदित्यनाथ का मुख्यमंत्री के पद से हटना तय- अरविन्द केजरीवाल

Back to top button