
BJP विधायक का योगी सरकार पर बड़ा आरोप… अधिकारी करते हैं दुर्व्यवहार
UP News: उत्तर प्रदेश में अगला विधानसभा चुनाव 2027 में है। ऐसे में राजनीतिक दल अपनी तैयारियों को धार देने में जुट गए हैं। बीजेपी भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जीत की हैट्रिक लगाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। हालांकि कुछ सत्ताधारी पार्टी के विधायकों की नाराजगी ने विपक्षी दलों को बीजेपी और योगी सरकार पर हमला बोलने का मौका दे दिया है।
गाजियाबाद की लोनी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर इन दिनों चर्चाओं में बने हुए हैं. चर्चा में बने रहने की वजह पार्टी की तरफ से मिले कारण बताओ नोटिस और फिर उसका जवाब प्रदेश की राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है. आज यानी कि मंगलवार को विधायक लखनऊ पहुंचे और उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की.
बता दे की नंद किशोर गुर्जर ने अपनी ही सरकार के अधिकारियों पर लगाया बड़ा आरोप। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर राजधानी लखनऊ के प्रेस क्लब में की प्रेस कॉन्फ्रेंस ।
यह भी पढ़ें…
UP News : पति-पत्नी और वो में नया ट्विस्ट; प्रेमी से शादी के बाद…अब घर वापसी?
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि मैने आपको बुलाया है कि जो एक नैरेटिव प्रदेश में लगातार बनाया जा रहा है कि दिल्ली से या उ०प्र० से मा० योगी जी के खिलाफ विधायकों से उन्हे हटाने के लिए अभियान चलवाया जा रहा है, वह बिल्कुल गलत एवं प्रदेश की जनता के साथ अन्याय है।
क्योंकि प्रदेश के भ्रष्ट अधिकारी इस बात का सहारा लेकर भ्रष्टाचार कर रहे है। इसका दुष्प्रभाव यह है कि जब कोई विधायक जनता की बात अधिकारी से कहता है तो अधिकारी उसकी बात न सुनकर दुर्व्यवहार करते है और मीडिया उस बात को मुख्यमंत्री की विरोधी के रूप में विधायक को स्थापित करती है। पूरे प्रदेश के विधायक एवं जनता इस षडयंत्र से तबाह एंव ग्रस्त है। मेरे साथ अधिकारियों द्वारा लगातार किये जा रहे दुर्व्यवहार का भी यही कारण है, क्योंकि अधिकारी मुख्यमंत्री को मुझे उनका विरोधी बताकर मेरी जनहित की बात को भी गलत सिद्ध कर देते है।
यह भी पढ़ें…
चाचा-भतीजे की सरयू नदी में डूबकर मौत… गोरखपुर से नवरात्रि पूजा के लिए आये थे मृतक
मेरे साथ हुए इतने बड़े घटनाक्रम पर कार्यवाही न होना इसी पाप का परिणाम है। आज तक न मुझे कभी दिल्ली या उत्तर प्रदेश से योगी के खिलाफ कुछ भी कहने का फोन नहीं आया है। इसके लिए मेरा नारको टेस्ट कराया जा सकता है। आपसे सिर्फ यही निवेदन करने आया हूं कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होने के नाते मेरे साथ हो रहे अन्याय की सच्चाई को दिखाने में मदद करें।
पूरे प्रदेश के विधायक इस नैरेटिव से ग्रस्त है। जिससे जनता के साथ अन्याय एवं अत्याचार हो रहा है और जन प्रतिनिधि मदद करते है तो उन्हे दिल्ली लखनऊ दरबार से जोड़कर पूरे मामलें को पलट कर बच जाते है और मुख्यमंत्री के हितैशी बने रहते है, जिससे जगह जगह पूरे प्रदेश मे जन प्रतिनिधियों के सरकार के खिलाफ विरोध की बाते आये दिन आती रहती है।
यह भी पढ़ें…
Waqf Bill को लेकर चढ़ा सियासी पारा… अखिलेश यादव ने BJP पर किया प्रहार