CSR के तहत एमएलसी ए.के. शर्मा ने नि:शुल्क वितरित करवाईं 53 हजार मेडिकल किट

Home Isolation Kit

लखनऊ। भाजपा एमएलसी व पूर्व वरिष्ठ आइएएस अधिकारी ए.के. शर्मा द्वारा कोरोना महामारी के इस बेहद मुश्किल दौर में लगातार कई प्रकार की सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। पहली खेप में ए.के. शर्मा ने ऑक्सीजन कॉनसन्ट्रेटर, ऑक्सीमीटर आदि मेडिकल उपकरण मुहैया करवाए।




अब उनके माध्यम से CSR (कॉर्पोरेट सोशल रेसपोंसिबिलिटी) के तहत भाप लेने वाली मशीन (वैपोराइज़र) व दवा किट का निःशुल्क वितरण पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में किया जा रहा है।

CSR के तहत इन 53 हजार मेडिकल किट का वितरण पूर्वांचल के 21 जनपदों वाराणसी, जौनपुर, चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, संत कबीर नगर, बस्ती, बलिया, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, महाराजगंज, सुल्तानपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, अंबेडकर नगर, प्रयागराज, अयोध्या, सिद्धार्थनगर व पीजीआई हॉस्पिटल आजमगढ़ में वितरित किए गए हैं।

एमएलसी ए.के. शर्मा की इस दरियादिली पर इन तमाम जनपदों के लोगों ने कहा कि वे सिर्फ बधाई ही नहीं दुवाओं व आशीर्वाद के पात्र हैं जो उनको खूब ढेर सारी मिल भी रही हैं।

Back to top button