एमएलसी ए.के.शर्मा के प्रयास से आज़मगढ़ पीजीआई को मिला एचएफ़एनसी वेंटिलेटर

आज़मगढ़ (उप्र)। पूर्व वरिष्ठ आइएएस अधिकारी व भाजपा एमएलसी ए.के.शर्मा ने आज आज़मगढ़ पीजीआई को विशेष सुविधा दिलाई। उन्होंने पीजीआई में एचएफ़एनसी वेंटिलेटर की व्यवस्था कराकर पूरे क्षेत्र की जनता का ध्यान रखा।

आज़मगढ़ पहुंचकर आज एमएलसी ए.के.शर्मा ने कोविड की स्थिति की समीक्षा की। मंडल कमिश्नर, डीएम, एसपी, सीएमओ, PGI प्रिन्सिपल व अन्य अधिकारियों एवं भाजपा के पदाधिकारीयों के साथ मीटिंग की।

उन्होंने यहाँ के अस्पतालों के लिए दो जेनरेटर एक 125 KVA एवं दूसरा 63 KVA की व्यवस्था किया जिससे बिजली न होने पर भी मरीज़ों का इलाज हो सके।

इसके अलावा संक्रमित लोगों को दवा भी दी गयी। अस्पतालों को ज़्यादा ऑक्सिजन, ज़्यादा से ज़्यादा सिलिंडर दिलवाए गए एवं रेमडेसविर इंजेक्शन की विशेष व्यवस्था कराई गई।

आजमगढ़ जाने से पूर्व एमएलसी ए.के.शर्मा ने आज मऊ में कोविड व्यवस्थापन का काम देखा। डीएम, एसपी, सीएमओ एवं अन्य अधिकारियों व भाजपा के पदाधिकारियों तथा जन प्रतिनिधियों से जिला अस्पताल में मुलाकात कर मरीज़ों के लिए उपयोगी दवाएँ वितरित करवाईं।

Back to top button