आंबेडकर मुद्दे पर अखाड़ा बना संसद, धक्कामुक्की में बीजेपी के दो सांसद जख्मी…

Parliament Session: संसद में आज अंबेडकर जयंती पर प्रदर्शन के दौरान भारी हंगामा हुआ। बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी व्हीलचेयर पर नजर आए, उन्होंने राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाया जिससे उन्हें चोट आई।

संसद परिसर में आज भारी हंगामा हो गया। बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हो गए। व्हीलचेयर पर बैठे सारंगी का एक वीडियो सामन आया है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाया है। हालांकि राहुल गांधी ने इन आरोपों को झूठा करार दिया है। प्रताप सारंगी का आरोप है कि राहुल गांधी ने पास खड़े एक और बीजेपी सांसद को धक्का दिया, जो मुझपर आ गिरे। सारंगी के अनुसार, राहुल ने पास खड़े एक अन्य बीजेपी सांसद को धक्का दिया जो उनके ऊपर गिर पड़े।

बीजेपी के दो सांसद जख्मी

ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सिंह सारंगी ने भी अस्पताल में भर्ती हैं। सांसद प्रताप सिंह सारंगी ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ”राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया, जो मेरे ऊपर गिर गया जिसके बाद मैं नीचे गिर गया। मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था, जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया।” सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रताप सिंह सारंगी के सिर के माथे में चोट लगी है। इन सबमें एक और बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत भी चोटिल हुए हैं जिन्हें दिल्ली के RML अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह इस वक्त आईसीयू में हैं।

55 साल के मुकेश राजपूत यूपी की फर्रुखाबाद सीट से लगातार तीसरी बार बीजेपी सांसद चुने गए हैं। पूर्व मुख्‍यमंत्री कल्‍याण सिंह के बाद वह यूपी के बड़े लोधी नेताओं में गिने जाते हैं। 2014 लोकसभा चुनाव में उन्‍होंने सपा के रामेश्‍वर यादव को हराकर फर्रुखाबाद सीट पर कब्‍जा जमाया था।

इस पूरे बवाल पर भारतीय जनता पार्टी भी आक्रामक नजर आ रही है। अपने दो बीजेपी सांसदों मुकेश राजपूत और प्रताप सांरगी के अस्पताल में भर्ती होने के बाद भाजपा राहुल गांधी पर हमलावर है। पुरी से सांसद संबित पात्रा और गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे दोनों बीजेपी सांसदों को देखने अस्पताल भी पहुंचे

Back to top button