जेपी नड्डा बने रहेंगे अध्यक्ष, बीजेपी ने चुनाव टाला?

BJP President Election 2025: बीजेपी ने अभी अपने अध्यक्ष पद का चुनाव टाल दिया है. इस फैसले के बाद जगत प्रकाश नड्डा अध्यक्ष बने रहेंगे. जेपी नड्डा 2020 से ही बीजेपी अध्यक्ष पद पर काबिज हैं.

BJP President Election 2025: मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की माने तो बीजेपी पिछले 6 महीने से नड्डा का उत्तराधिकारी खोज रही है. लेकिन सूत्रों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव फिलहाल नहीं होगा. यह फैसला पार्टी के शीर्ष इकाई ने किया है. अध्यक्ष पद के लिए नए सिरे से चुनाव कब होगा, इसकी घोषणा बाद में की जाएगी. यानी जगत प्रकाश नड्डा अध्यक्ष बने रहेंगे. नड्डा 2020 से ही अध्यक्ष पद पर काबिज हैं.

पहलगाम अटैक के कारण बदला फैसला-सूत्र

सूत्रों का कहना है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पैदा हुई भारत में तनाव की परिस्थितियों में बीजेपी संगठन के चुनाव को टाला गया है. बीजेपी अभी केंद्र की सरकार में है और पार्टी की कोशिश इस मुद्दे को अच्छे से सुलझाने की है.

पहलगाम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने की बात कही थी. प्रधानमंत्री ने कहा था कि आतंकवादियों को खोज-खोजकर सजा देने का काम करेंगे.

वर्ष 2020 में बने थे जेपी नड्डा अध्यक्ष

2019 में अमित शाह के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद जगत प्रकाश नड्डा को अध्यक्ष की कुर्सी सौंपी गई थी. 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद से ही नड्डा के हटने की बात कही जा रही थी, लेकिन चुनाव न होने की वजह से वे अध्यक्ष पद पर बैठे हैं.

बीजेपी के सियासी गलियारों में नड्डा के बाद कौन होगा नया अध्यक्ष? इसकी भी खूब चर्चा है. पिछले 6 महीने में बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए कई नामों की चर्चा मीडिया में हो चुकी है. हालांकि, फाइनल मुहर चुनाव में ही लगेगा. बीजेपी संविधान के मुताबिक राज्यों में चुनाव हो जाने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव कराया जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button