BJP ने जारी किया संकल्प पत्र-2… छात्रों और युवाओं के लिए बड़े एलान
BJP Manifesto 2nd Phase: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का दूसरा भाग जारी कर दिया है. मंगलवार को बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने इस दस्तावेज़ को पेश करते हुए कई वादे किए. उन्होंने कहा कि बीजेपी स्वास्थ्य और यातायात की समस्याओं का समाधान करेगी और केंद्र और दिल्ली दोनों में मोदी सरकार होने से बेहतर दिल्ली बनाई जाएगी.
चुनाव के लिए ‘संकल्प पत्र’ को जारी करते हुए बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “हम दिल्ली में सभी जरुरतमंदों को “केजी से लेकर पीजी” तक सरकारी शिक्षण संस्थाओं में मुफ्त शिक्षा देंगे. हमारी सरकार का फोकस प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रतिभागियों पर भी होगा. हम दिल्ली के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी (संघ लोकसेवा आयोग और राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा) के लिए 15000 रुपये की एकमुश्त वित्तीय मदद देंगे.
LIVE: Shri @ianuragthakur launches BJP's Sankalp Patra Part – II for Delhi Assembly polls in New Delhi. https://t.co/nyq0jRBfcg
— BJP (@BJP4India) January 21, 2025
घरेलू कामगारों के लिए बनेंगे कल्याण बोर्ड: अनुराग ठाकुर
बीजेपी ने ऑटो-टैक्सी चालकों के लिए वेलफेयर बोर्ड बनाने, ₹10 लाख तक का जीवन बीमा, ₹5 लाख तक का एक्सीडेंटल कवर और उनके बच्चों के लिए स्कॉलरशिप का वादा किया. घरेलू कामगारों के लिए भी कल्याण बोर्ड बनाने और उन्हें बीमा कवर देने का आश्वासन दिया गया. अनुराग ठाकुर ने रेहड़ी-पटरी वालों के लिए पीएम स्वनिधि योजना का जिक्र करते हुए इसे और विस्तार देने की बात कही.
भ्रष्टाचार और घोटालों पर किया जांच का वादा
अनुराग ठाकुर ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने का वादा करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार बनने पर घोटालों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली पहली बार राजस्व घाटे में आई है और इसके लिए आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल और आतिशी जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजनाओं में घोर लापरवाही की है.
पिछले 10 वर्षों में भाजपा सरकार ने दलालों को खत्म कर दिया है।
— BJP (@BJP4India) January 21, 2025
और DBT के माध्यम से जन-कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया।
भ्रष्टाचार के प्रति मोदी सरकार की नीति जीरो टॉलरेंस की है।
– श्री @ianuragthakur#भाजपा_के_संकल्प pic.twitter.com/YG2t5qYXSo
छात्रों और युवाओं के लिए बड़े एलान
अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के छात्रों को सरकारी संस्थानों में केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा देने और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एकमुश्त ₹15,000 की सहायता का वादा किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरह दिल्ली में भी अनुसूचित जाति के छात्रों को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर योजना के तहत ₹1,000 प्रति माह का स्टाइपेंड दिया जाएगा.
संकल्प पत्र-1 में थे ये बड़े एलान
- बीजेपी ने महिलाओं को हर महीने ₹2500 देने का वादा किया है.
- गर्भवती महिलाओं को ₹21,000 की आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया गया है.
- गैस सिलेंडर पर ₹500 की सब्सिडी देने का वादा किया गया है.
- होली और दिवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त देने का आश्वासन है.
- सत्ता में आने पर बीजेपी ने अटल कैंटीन योजना शुरू करने का वादा किया है, जहां ₹5 में भरपेट भोजन मिलेगा.
- गर्भवती महिलाओं को न्यूट्रीशनल किट देने का भी वादा किया गया है.
- प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू किया जाएगा.
- इसके तहत दिल्लीवासियों को ₹5 लाख तक का अतिरिक्त स्वास्थ्य बीमा मिलेगा.
- वरिष्ठ नागरिकों को ₹3000 तक की पेंशन देने का वादा किया गया है.
- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आश्वासन दिया है कि जनकल्याणकारी योजनाएं जारी रहेंगी. इन्हें बंद नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ें…
Delhi में अरविंद केजरीवाल पर हमला… BJP समर्थकों पर लगा बड़ा आरोप
Delhi में किरायेदारों को भी मिलेगा मुफ्त बिजली और पानी, केजरीवाल ने की घोषणा
BJP Sankalp: दिल्ली चुनाव के लिए BJP ने खोला पिटारा… मुफ्त सिलेंडर समेत कई बड़े वादे