वंदे भारत ट्रेन में पहले दिन ही हंगामा, महिला का BJP कार्यकर्ता पर बदसलूकी का आरोप
Meerut-Lucknow Vande Bharat: मेरठ-लखनऊ वंदे भारत का उद्घाटन शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। मेरठ से लखनऊ के लिए रवाना हुई इस ट्रेन में पहले ही दिन एक महिला से बदसलूकी का मामला सामने आया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है. ये ट्रेनें चेन्नई-नागरकोइल, मदुरै-बेंगलुरु और मेरठ-लखनऊ (Meerut-Lucknow Vande Bharat) के बीच चलेंगी। तीन वंदे भारत ट्रेन शुरू होने से लोगों में काफी खुशी है। लेकिन इसी बीच जैसे ही ट्रेन चली, उसमे हंगामा हो गया। आरोप है कि मेरठ से लखनऊ के लिए रवाना हुई वंदे भारत ट्रेन में एक लड़की से बदसलूकी हुई। लड़की ने उस शख़्स का वीडियो भी बनाया है और दावा किया उनके साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बदसलूकी है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें तान्या नाम की लड़की आरोप लगाया कि वो अपने भाई के साथ खाने का सामान लेने जा रही थी. तभी एक अंकल ने उनसे कहा कि तुम कहां जा रहे हो? ये भाजपा का कैबिन है. हमने कहा कि हम बार खाना लेने जा रहे है तो उसने कहा कि यहां से नहीं जा सकते और कहने लगा कि तुम जानते नहीं कि मैं बीजेपी का कार्यकर्ता हूँ.
सूत्रों के अनुसार, वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन के दौरान रेलवे की ओर से यूट्यूब इनफ्लुएंसर्स को भी आमंत्रित किया गया था. इसी कार्यक्रम में शामिल दिव्यांश और तान्या, जो कि यूट्यूब चैनल चलाते हैं, ट्रेन में वीडियो शूट कर रहे थे. जब वे एक कोच में पहुंचे, तो वहां भाजपा के कार्यकर्ता बैठे थे, जहां किसी बात पर कहासुनी हो गई. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक व्यक्ति कैमरा छीनने की कोशिश करता हुआ नजर आ रहा है.