boAt ने लॉन्च किया नया ब्लूटूथ इयरबड्स, जानें कीमत व स्पेसिफिकेशन्स

boAt Airdopes 181 TWS earbuds

boAt ने भारत में अपने नए ब्लूटूथ इयरबड्स Airdopes 181 TWS को लॉन्च कर दिया है।

ENx टेक्नॉलजी के साथ आने वाले कंपनी के इन नए इयरबड्स की कीमत 1,499 रुपये है।

इन इयरबड्स को आप ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं।

बोट के ये नए इयरबड्स चार कलर ऑप्शन- बोल्ड ब्लू, कार्बन ब्लैक, कूल ग्रे और स्पिरिट वाइट में आते हैं।

बोट एयरडोप्स 181 TWS में 20 घंटे तक की बैटरी लाइफ के अलावा कई और धांसू फीचर दिए गए हैं। आइए जानते हैं डीटेल।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

दमदार साउंड के लिए इन TWS इयरबड्स में कंपनी 10mm के ड्राइवर्स ऑफर कर रही है।

कंपनी ने इन ड्राइवर्स को अपने सिग्नेचर ऑडियो क्वॉलिटी के लिए खासतौर से ट्यून किया है।

इसी कारण इन इयरबड्स में यूजर को क्लियर साउंड के साथ ही दमदार बेस का एक्सपीरियंस होता है।

इयरबड्स में बेस्ट कॉलिंग के लिए कंपनी ने ENx टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया है।

गेमिंग के लिए इन बड्स में बीस्ट मोड दिया गया है।

जो 65 मिलीसेकंड्स के क्विक रिस्पॉन्स टाइम के साथ आता है।

बोट के ये लेटेस्ट बड्स चार्जिंग केस समेत 20 घंटे तक के प्लेबैक टाइम के साथ आते हैं।

वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आने वाले इन बड्स में कंपनी फास्ट चार्जिंग का भी फीचर दे रही है।

कंपनी का दावा का है कि ये बड्स केवल 10 मिनट की चार्जिंग में 1.5 घंटे का प्लेबैक देने लायक चार्ज हो जाते हैं।

नए इयरबड्स का डिजाइन काफी सिंपल है और ये टेपरिंग स्टेम और रबर स्ट्रिप के साथ आते हैं।

प्लास्टिक बिल्ड क्वॉलिटी वाले इन बड्स का वजन 2.9 ग्राम है।

इसके अलाना इन बड्स में इंस्टैंट वेक एन पेयर, टच कंट्रोल्स, IPX4 रेटिंग और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-C पोर्ट दिया गया है।

Back to top button