Air India पायलट की संदिग्‍ध परिस्थितियों में मौत, बॉयफ्रेंड हुआ अरेस्ट…

Srishti tuli death: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की महिला पायलट सृष्टि तुली की मुंबई में संदिग्‍ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानें आखिर क्या है ये पूरा मामला।

एयर इंडिया की 25 वर्षीय महिला पायलट के सुसाइड मामले में (Srishti tuli death) अब एक बड़ा खुलासा हुआ है। पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाया है कि मृतक महिला पायलट का बॉयफ्रेंड उसपर नॉन वेज छोड़ने का भी दबाव बना रहा था। पीड़ित परिजनों ने अपने इन आरोपों का जिक्र पुलिस को दी शिकायत में भी किया है. आपको बता दें कि मुंबई में एयर इंडिया में काम करने वाली 25 वर्षीय पायलट का शव उसके अंधेरी स्थित फ्लैट में मिला था।  

एयर इंडिया में पायलट थी सृष्टि तुली 

गोरखपुर के आजाद चौक के शिवपुरी में रहने वाली सृष्टि एयर इंडिया में पायलट थी. वह मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों भी सम्‍मानित हो चुकी थी. सृष्टि तुली के रिश्ते के चाचा विवेक तुली ने बताया कि उनकी भतीजी सृष्टि तुली (25 वर्ष) पुत्री विशाल तुली मुंबई के अंधेरी में रहती थी. रविवार की रात पता चला कि सृष्टि अब दुनिया में नहीं रही. विवेक ने बताया कि जब सृष्टि के नंबर पर फोन किया गया तो उर्वी नाम की लड़की ने फोन उठाया. तब पूरा मामला पता चला.

जब नॉन वेज छोड़ने का बनाया दबाव 

एक और घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि इसी साल मार्च में आदित्य ने सृष्टि को एक बार फिर सबके सामने अपमानित किया था. ये घटना उस समय की है जब वह साथ में डिनर करने गए थे. डिनर करने के दौरान जब सृष्टि ने नॉन वेज खाने की इच्छा जताई तो आदित्य ना सिर्फ उसे भला-बुरा कहा बल्कि सभी के सामने उसे वेज खाना खाने के लिए मजबूर भी किया. इस घटना का जिक्र सृष्टि ने अपनी दोस्त किया भी किया था. उसने बताया था किस तरह से आदित्य ने उसके साथ गलत व्यवहार किया और उसे सड़क पर अकेले ही छोड़कर चला गया।  

पुलिस ने इस मामले में तुली के बॉयफ्रैंड को हत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार भी कर लिया है. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच चल रही है.

Back to top button