Aamir Khan Birthday: एक्स वाइफ संग आमिर खान ने काटा केक, मनाया 59वां जन्मदिन
Bollywood: तारे जमी पर, गजनी और 3 इडियट्स समेत कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान आज यानी 14 मार्च को अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं और देशभर से उन्हें शुभकामनाएं मिल रही हैं। एक्टर ने पैपराजी, एक्स वाइफ किरण राव और लापता लेडीज की टीम के साथ मिलकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है।
आमिर खान आज 14 मार्च को अपना 59वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर एक्टर ने ‘लापता लेडीज’ की स्टारकास्ट और एक्स वाइफ किरण राव संग जन्मदिन का जश्न मनाया। साथ ही आमिर खान ने मीडिया का शुक्रिया अदा किया। एक्टर के इस खास दिन पर उनके फैंस से लेकर परिवार वाले और बॉलीवुड हस्तियों समेत कई लोग उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।
आमिर ने एक्स वाइफ किरण राव संग काटा केक
सोशल मीडिया पर आमिर खान की कई तस्वीरें देखने को मिल रही हैं, जिसमें वह पैप्स, एक्स वाइफ किरण राव और लापता लेडीज की टीम के साथ केक काटते हुए नजर आ रहे हैं। अपने बर्थडे के खास दिन पर आमिर ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू डेनिम जीन्स पहने नजर आए।इस दौरान किरण राव भी बेहद खूबसूरत लग रही थीं उन्होंने मल्टी कलर की ड्रेस पहनी हुई थीं। बता दें कि एक्टर ने केक काटने के बाद सबसे पहले किरण राव को खिलाया और किरण ने आमिर को।
पैप्स से बात करते हुए आमिर खान ने कहा कि अगर आप मुझे गिफ्ट देना चाहता हैं तो लापता लेडीज फिल्म की टिकट खरीदकर उसे देखें, वही मेरा तोहफा होगा।
‘लापता लेडीज’ की स्टार कास्ट भी रही मौजूद
मीडिया और फिल्म की टीम के साथ केक काटते हुए और बातचीत करते हुए दिख रहे हैं। आमिर खान ने मीडिया को धन्यवाद दिया और कहा कि वह ‘लापता लेडीज’ को लेकर बहुत उत्साहित हैं। आमिर खान और किरण राव के साथ लापता लेडीज की पूरी स्टार कास्ट मौजूद थी।
इन फिल्मों में नजर आएंगे आमिर
बता दें कि आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ भले ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन न कर रही हो, लेकिन हर कोई मूवी की तारीफ कर रहा है। अब आमिर खान जल्द फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद ‘सितारे जमीन पर’ में दिखाई देने वाले हैं। इसके साथ ही वह ‘लाहौर 1947’ को प्रोड्यूस भी करने वाले हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि ‘लाहौर 1947’ में सनी देओल लीड एक्टर के तौर पर नजर आएंगे।
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान ने हमेशा ही अपनी फिल्मों से लोगों का दिल जीता है। 14 मार्च 1965 को बॉम्बे (अब मुंबई) में जन्मे आमिर खान के पिता ताहिर हुसैन एक जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर और चाचा नासिर हुसैन मशहूर डायरेक्टर थे। 4 भाई-बहनों में सबसे बड़े आमिर का पूरा नाम मोहम्मद आमिर हुसैन खान है।