
अनन्या पांडे ने अतरंगी लुक में कराया फोटोशूट, आप भी देखें तस्वीरें

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इंडस्ट्री की सबसे उभरती हुई स्टार किड्स में से एक हैं। काफी कम वक्त में अनन्या अपनी अलग पहचान बना पाने में कामयाब रही हैं।

अनन्या पांडे की कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी ताजा तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।

इसी क्रम में उन्होंने हाल ही में व्हाइट आउटफिट में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो कि इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। फोटोज में अनन्या काफी अतरंगी अवतार में नजर आ रही हैं।

उन्होंने अपने बालों को काफी अनूठे अंदाज में बांधा हुआ है और हील वाले बूट्स पहने हुए हैं। सिर से पांव तक उनका पूरा आउटफिट व्हाइट है और उन्होंने कई पोज देते हुए फोटोशूट करवाया है।

एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- Annie in wonderland. कैप्शन के साथ उन्होंने मैजिक हैट और एक रैबिट इमोजी भी बनाया है।



वर्क फ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे ने अपने करियर की शुरुआत साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ के जरिए की थी। फिल्म में उनके साथ तारा सुतारिया भी अहम किरदार निभाती नजर आई थीं।
इसके बाद अनन्या एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ में काम करती नजर आईं और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी। उन्होंने ‘खाली पीली’ और ‘अंग्रेजी मीडियम’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है।