इस ऑफ-शोल्डर जंपसूट में बेहद ग्लैमरस नजर आईं काजोल, देखें पिक्स

नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई फिल्म त्रिभंग के एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल अपने बेहद ग्लैमरस अवतार में नजर आईं। काजोल ने इस इवेंट के लिए एलिगेंट ज्वेलरी के साथ बेहद खूबसूरत ऑफ-शोल्डर जंपसूट पहना हुआ था।

काजोल काले रंग के जंपसूट में बेहद कम्फर्टेबल लग रही थीं। काजोल ने अपने इस काले रंग के आउटफिट के साथ ब्लैक रंग की हील्स कैरी करते हुए इसे गोल्डन टच दिया हुआ है।

इसके लिए उन्होंने सुनहरे रंग की बकल वाली बेल्ट के साथ उसी रंग के ईयररिंग्स पहनकर अपने लुक को पूरा करने की कोशिश की है।

ड्रेस के अलावा मेकअप के जरिए अपने ग्लैमरस लुक से उम्र को मात देने वाली 46 साल की काजोल ने इस खूबसूरत ऑफ-शोल्डर जंपसूट के साथ न्यूड रंग की लिपस्टिक, ब्लश्ड चेक, मस्कारा और बहुत सारा हाइलाइटर चेहरे पर लगाया हुआ है।

अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए काजोल ने इस ड्रेस के साथ अपने बालों को बीच की पार्टिंग करके खुला छोड़ा हुआ है।

काजोल ने सोशल मीडिया पर खुद ये तस्वीरें शेयर करते हुए नीचे कैप्शन में लिखा है-‘खुशी की राह हमेशा निर्माणाधीन है, लेकिन कोई चिंता नहीं… मेरी एसयूवी में चार पहिया ड्राइव है .. रॉक ऑन!’

Leave a Reply

Back to top button