
इस सीक्वेंड लहंगे में माधुरी दीक्षित ने बढ़ाई फैंस की धड़कन, देखें स्टाइलिश लुक

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित का स्टाइलिंग सेंस बहुत ही कमाल का है। वह जिस भी आउटफिट को कैरी करती हैं, पूरे कॉन्फिडेंस, ग्रेस और एलिगेंस के साथ पहनती हैं।
यही कारण है कि वह अपने हर एक लुक में सिर्फ स्टाइलिश ही नहीं बल्कि बला की खूबसूरत भी नजर आती है।
ऐसा ही कुछ तब भी देखने को मिला था, जब माधुरी रिएलिटी शो डांस दीवाने 3 के मंच पर पहुंची। सावन गांधी के कलेक्शन से पिक किए गए नेवी ब्लू और ग्रे शेड के सीक्वेंड लहंगे ने माधुरी को स्टनिंग दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

इस थ्री पीस सेपरेट्स सेट्स में नेवी ब्लू और लाइट ग्रे शेड के लहंगे पर सीक्वेंस वर्क नजर आ रहा था, जो उसे ब्लिंग इफेक्ट देने का काम कर रहा था। लहंगे की वेस्टलाइन पर भी सीक्वेंस को ऐड किया गया था, जो उनके टोन्ड ऐब्डमन को फ्लॉन्ट कर रहा था।

बोल्ड चोली लगी कमाल
माधुरी के इस आउटफिट में सबसे खास लहंगे के साथ मैचिंग करती हुई उनकी नेवी ब्लू कलर की चोली थी, जिस पर हेवी एंब्रॉइडरी की गई थी।

कॉर्सेट स्टाइल वाले ब्लाउज पर फ्लोरल कट-आउट्स बने थे, जिसे पर्ल्स, सीक्वेंस और थ्रेड वर्क से सजाया गया था। चोली में डीप स्वीट हार्ट नेकलाइन के साथ स्ट्रैपी स्लीव्स दी गई थी, जिसके साथ उन्होंने जरी दुपट्टा कैरी किया था।
