
इस थाई-हाई स्लिट ड्रेस में दिखा नोरा फतेही का बोल्ड लुक, देखें HOT PICS

वैलेंटाइन वीक के आज पहले दिन रोज डे पर बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही ने मैरी बर्श के साथ लेटेस्ट फोटोशूट के अपने वायरल वीडियो से सभी को रूबरू कराया है।
इस फोटोशूट में उन्होंने बरगंडी साटन स्लिप थाई-हाई स्लिट ड्रेस पहनी है। जिसे देख कर नजरें हटाना मुश्किल हो गया है।

कैसी है ड्रेस
सोशल मीडिया पर नोरा का ये वीडियो लगातर वायरल हो रहा है। काउल नेकलाइन और पतली स्लीव्ज केसाथ ये ड्रेस कमाल की है। बॉडी हगिंग इस ड्रेस में एक थाई हाई स्लिट कट है। इस ड्रेस के साथ नोरा ने सफेद रंग की हील्स को कैरी किया है।
देखें वीडियो
कैसा है लुक
बात हो लुक की तो नोरा ने बालों को साइड पार्टेड रख कर कर्ल कर के खुला छोड़ा है। इसी के साथ उन्होंने सिल्वर हूप इयर रिंग्स के साथ एक्सेसराइज किया है।

मेकअप को काफी ग्लैमरस रखते हुए पिंक लिपग्लॉस के साथ पिंक ब्लश के साथ गालों को हाइलाइट किया है।

इसी के साथ ब्लैक आईलाइनर स्ट्रीक्स के साथ कोहल लाइन वाली आंखें, मस्करा से भरी लैश, शाइनी आईशैडो और अच्छी तरह से फिल की गई आईब्रओ कमाल लग रही हैं।



नोरा फतेही की बोल्ड थाई-हाई स्लिट मैक्सी ड्रेस अपनी लीन लाइन्स और सेंसुअल कट्स के साथ आपकी फैशन इंस्पिरेशन है, सेक्सी सिल्हूट के साथ रंगों का एक बोल्ड इस्तेमाल बेहतरीन है। ड्रेस वैलेंटाइन डेट और रोज डे दोनों के लिए परफेक्ट है।