
शिमरी ब्लू साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आईं परिणीति चोपड़ा, देखें तस्वीरें

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा सोशल मीडिया फ्रेंडली है। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें व वीडियोज शेयर करती रहती हैं।

परिणीति चोपड़ा जल्द ही टेलीविजन रियलिटी शो ‘हुनरबाज- देश की शान’ के जजों में दिखाई देंगी। वह शो में जज के रूप में करण जौहर और मिथुन चक्रवर्ती के साथ नजर आएंगीं।

इस दौरान शिमरी ब्लू साड़ी में खींची गई तस्वीर में परिणीति बेहद खूबसूरत लग रही थीं। परिणीति ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए म्यूज की भूमिका में नजर आईं और एक ब्लू एंड सिल्वर शिमरी साड़ी में नजर आईं।

परिणीति ने ट्रेडिशनल आउटफिट को एक ब्लैक कलर के स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया। फैशन स्टाइलिस्ट तान्या घावरी द्वारा स्टाइल की गई, परिणीति ने एक इनडोर सेटअप में ये तस्वीरें खिंचवाईं।

हेयर स्टाइलिस्ट शीतल खान द्वारा स्टाइल की गई, परिणीति ने अपने लॉन्ग हेयर्स को खुला छोड़ दिया। मेकअप आर्टिस्ट मनीषा की मदद से परिणीति ने मिनिमम मेकअप लुक चुना।

वह सॉफ्ट मरून आईशैडो, ब्लैक आईलाइनर, मस्कारा से लदी पलकें, कंटूरेड चिक और सॉफ्ट पिंक लिपस्टिक के शेड में सजी नजर आईं। परिणीति ने अपने लुक को सिल्वर हूप इयररिंग्स के साथ एक्सेसराइज़ किया।