Bollywood: अभिनेत्री पूनम पांडेय का 32 साल की उम्र में निधन, सर्वाइकल कैंसर बना कारण

Bollywood News: पूनम पांडे का 32 साल की उम्र में निधन हो गया। उनकी मौत की खबर सुनकर फैंस सदमे में हैं। किसी को भी इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है, लेकिन उनकी टीम और मैनेजर ने इस दुखद खबर को कंफर्म किया है। बताया है कि सर्वाइकल कैंसर के कारण एक्ट्रेस की मौत हो गई।

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

लॉक अप फेम एक्ट्रेस पूनम पांडे के निधन की खबर सामने आ रही है। एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया गया है कि पूनम पांडेय सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थीं। 32 साल की उम्र में पूनम इस दुनिया को अलविदा कह गई हैं। पूनम के निधन की खबर से इंडस्ट्री शॉक में हैं। फैंस भी हैरान हैं।

पूनम पांडे के इंस्टाग्राम पर शेयर की गई मौत की खबर

पूनम पांडेय के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए पोस्ट में लिखा है, “यह सुबह हमारे लिए कठिन है. आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमने सर्वाइकल कैंसर के कारण अपनी प्यारी पूनम को खो दिया है. उनके कॉन्टेक्ट में आने वाला हर इंसान उनसे प्यार से मिला. दुःख की इस घड़ी में, हम प्राइवेसी की रिक्वेस्ट करेंगे. हम उन्हें हमारे द्वारा शेयर की गई हर बात के लिए प्रेमपूर्वक याद करेंगे.”

सदमे में हैं पूनम के फैंस

पूनम पांडेय की मौत की खबर को उनकी पीआर टीम ने एबीपी न्यूज से कंफर्म किया है. हालांकि ये इंस्टा पोस्ट चार दिन पुरानी है. फैंस एक्ट्रेस की मौत की खबर के बाद से गहरे सदमे में है और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दुख जाहिर कर रहे हैं.

पूनम पांडेय की फिल्मों और टीवी का सफर

पूनम पांडेय का जन्म 11 मार्च 1991 को कानपुर में हुआ था। वो मॉडल और एक्ट्रेस थीं। उन्होंने साल 2013 में ‘नशा’ मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वो आखिरी बार ‘द जर्नी ऑफ कर्मा’ मूवी में नजर आई थीं। टीवी की बात करें तो उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ और कंगना रनौत के रिएलिटी शो ‘लॉकअप’ में पार्टिसिपेट किया था।

Back to top button