Lok Sabha Election 2024: बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने डाला वोट, बोलीं- चुनों उसे जो…

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला आज उत्तराखंड के कोटद्वार पंहुचकर उन्होनें अपाना वोट डाला। उर्वशी ने गढ़वाल लोकसभा सीट के लिए अपना मतदान करने के बाद जनता के नाम अपना संदेश भी दिया। उर्वशी रौतेला ने बताया कि जनता को कैसे उम्मीदवार को अपना कीमती वोट देना चाहिए।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

लोकसभा चुनाव 2024 का आज 19 अप्रैल से आगाज हो चुका हैं। सुबह से ही मतदान की प्रक्रिया जारी है। पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं और इसमें 16 करोड़ वोटर भाग लेने जा रहे हैं। वहीं, आज पहले ही चरण में उत्तराखंड की सभी पांच सीटों पर चुनाव मतदान हो रहे हैं। उतराखंड की रहने वालीं बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने भी अपनी फैमिली के साथ कोटद्वार में वोट डाला और मुंबई वापस चली गईं।


इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने अपना वोट डालने के बाद एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस ने कहा है कि आज हम लोगों के लिए बड़ा दिन है और सभी को घर से बाहर आकर मतदान करना चाहिए. एक्ट्रेस ने बताया है कि उनके पिता गढ़वाली और मां कुमाऊंनी हैं।

आपको बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला भी अपने होम टाउन कोटद्वार पहुँची और सुबह-सुबह सिताबपुर स्कूल में बने पोलिंग बूथ में पहुंचकर अपना वोट डाला। उर्वशी के साथ उनके पिता मनबर सिंह और माँ मीरा रौतेला भी वोट डालने पहुंची थी। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि वो सभी से अपील करती हैं कि ऐसी पार्टी को वोट करें जो उत्तराखंड को पूरी तरह से विकसित कर सकती हो।


इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया
Back to top button