
ट्रेडिशनल लुक में हिना खान ने फिर चुराया फैंस का दिल, यहाँ देखिए आकर्षक PHOTOS

बॉलीवुड व टीवी अभिनेत्री हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर उनके फोटोज वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

इन तस्वीरों में एक्ट्रेस हिना खान ब्लू कलर की ड्रेस में बेहद आकर्षित लग रही हैं। तस्वीरों में हिना खान नाक में नथ पहने दिख रही हैं, जो उनकी खूबसूरत में चार चांद लगा रही है।

हिना खान की इन तस्वीरों को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। फोटोज तो इंस्टाग्राम पर कई लाख लोग लाइक कर चुके हैं।



हिना खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2009 में एकता कपूर के फेमस शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से की थी। जिसमें इन्होंने “अक्षरा” kaa मुख्य किरदार निभाया था। इसके बाद हिना खान ने कई टीवी शो में अहम किरदार निभाए हैं।
वह स्टार प्लस के अन्य धारावाहिक सपना बाबुल का…बिदाई, चाँद छुपा बादल में और मास्टरशेफ इंडिया कुकिंग शो 3 में अतिथि भूमिका में दिख चुकी हैं। उन्होंने विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म ‘हैक्ड’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इस फिल्म को एमएक्स प्लेयर्स पर रिलीज किया गया था।