
Animal Review: रोंगटे खड़े कर देने वाली फिल्म ‘एनिमल’, रणबीर का गुस्सा और बॉबी के इमोशन..
Animal Movie Review: रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी, जो आज फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो गई और इसी के साथ दर्शकों का इंतजार भी खत्म हो गया. वायलेंस और एक्शन से भरी इस एनिमल को सीबीएफसी की ओर से 5 कट के बाद A सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया गया.

संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और रिलीज होते ही इस फिल्म ने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया है. क्रिटिक्स ने तो फिल्म की तारीफ की ही है, साथ ही फिल्म देखकर निकले दर्शक भी एनिमल की तारीफ करते नहीं थक रहे.

अब सिनेमाघरों के बाहर रणबीर कपूर की फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वालों की लाइन लग चुकी है. सिनेमाघरों में ऑडियंस की जबरदस्त भीड़ है. वहीं फिल्म देखकर आए दर्शक इसे मेगा ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी एनिमल को लेकर रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं.
एक्टिंग की बात
रणबीर फिल्म में पापा पापा करते रहते हैं और फिल्म खत्म होते होते ये साबित कर देते हैं कि एक्टिंग में वो बॉलीवुड के नए पापा हैं. रणबीर ने कमाल का काम किया है. उनका लुक भले संजय दत्त जैसा लग रहा हो लेकिन जिस तरह से वो एक्शन करते हैं..इमोशनल सीन करते हैं.वो हर फ्रेम में आपको इम्प्रेस करते हैं.
ये फिल्म रणबीर के लिए करियर के लिए गेम चेंजर साबित होगी. लवर बॉय वाली इमेज अब बाय बाय हो जाएगी. रणबीर ने केजीएफ के रॉकी भाई को भी तगड़ी टक्कर दे दी है और यहां वो उनके बिग ब्रो लग रहे हैं. बॉबी देओल ने कमाल का काम किया है लेकिन उनके सीन कम हैं, और काफी कम हैं. वो इंटरवल के बाद आते हैं और फिल्म खत्म होने से पहले चले जाते हैं. लेकिन उनका काम जबरदस्त है. रश्मिका मंदाना को किरदार को लेकर लग रहा था कि उनका ऐसी फिल्म में क्या ही काम लेकिन रश्मिका का किरदार काफी अच्छे से डेवलप किया गया है, और उनकी एक्टिंग भी जबरदस्त है. अनिल कपूर पापा के किरदार में अच्छे लगे हैं

एनिमल की एडवांस बुकिंग से एक बात तो पहले ही तय हो गई थी कि फिल्म रिलीज होने पर फिल्म पर पैसे बारिश की तरह बरसेंगे और सिनेमाहॉल दर्शकों से खचाखच भरे होंगे. कुछ ऐसी ही देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर यूजर फिल्म का रिव्यू भी शेयर कर रहे हैं. एक यूजर के अनुसार ‘एनिमल’ इस साल की मेगा ब्लॉकबस्टर होने वाली है. कई यूजर्स ने फिल्म की तारीफ की है.
Finallyyy show time : #AnimalMovie 🔥🙇🏻
— Siva Harsha (@SivaHarsha_23) December 1, 2023
Ah crowd ah euphoria🥵🥵🥵 youth motam theaters lone unaru#Animal pic.twitter.com/flkjtoOf1u
एक यूजर ने लिखा- ‘ये मास्टरपीस है, इसे देखना मिस ना करें.’ एक और यूजर ने फिल्म का एक फाइटिंग सीन पोस्ट करते हुए लिखा- ‘इस फाइटिंग सीन ने दर्शकों के बीच धूम मचा दी है. और क्या बैकग्राउंड म्यूजिक है. संदीप रेड्डी वांगा सर आपने बैकग्राउंड म्यूजिक से सच में हमे मार डाला.’
Imagined in Delhi!
— Saloon Kada Shanmugam (@saloon_kada) December 1, 2023
Developed in Banglore!!
Manufactured in Maharastra!!!
100% Made in India🔥🔥🔥
THEATRE WORTH SCENE IN #ANIMAL. pic.twitter.com/jtdifY3fQy
एक और यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा- ‘करीब एक दशक बाद फर्स्ट डे फर्स्ट शो. एनिमल मूवी बड़ी ब्लॉकबस्टर होने वाली है. वांगा ने कमाल कर दिया है. रणबीर की एक्टिंग अलग ही लेबल की. ये एक मस्ट वॉच फिल्म है.’ एक यूजर ने लिखा- ‘एनिमल देख रहा हूं. मैं बहुत एक्साइटेड भी हूं और बहुत नर्वस भी. उम्मीद है रणबीर कपूर की पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्म की तरह ये फिल्म भी अच्छी होगी. शो हाउसफुल है.’
सोशल मीडिया पर आ रहे रिव्यूज से एक बात तो जाहिर है कि दर्शकों को रणबीर कपूर की फिल्म काफी पसंद आ रही है. रणबीर के अलावा फिल्म में जिस किरदार की सबसे ज्यादा चर्चा है वह बॉबी देओल हैं, जो फिल्म में विलेन की भूमिका में हैं. बाप-बेटे के रिश्ते पर आधारित इस फिल्म में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म की कहानी में तब मोड़ आता है जब बेटा अपने पिता पर गोली चलाने वालों से बदला लेने के लिए जुनूनी और टॉक्सिक होने लगता है.
#AnimalReview – ⭐️⭐️⭐️⭐️#Animal is a FAMILY DRAMA ON STEROIDS.. Story of a greatest son who goes to unimaginable extent to protect his father.
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) December 1, 2023
Sandeep Reddy Vanga narrated a saga which has Substance, violence, emotions & powerful drama. Film is 3.20 hrs long but doesn’t feel… pic.twitter.com/lycQrwkKHw